रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने से कुसुम कालोनी कंटेंनमेंट जोन से होगा मुक्त

वैश्विक महामारी कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित हिलसा नगर परिषद के स्टेशन रोड अवस्थित कुसुम कालोनी जल्द ही कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो जायेगा। प्रशासनिक निर्देश के आलोक में एक निर्धारित समयावधि के तहत मंगलवार को कुसुम कालोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 जांच से संबंधित कार्य को लेकर कैंप की थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:10 AM (IST)
रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने से कुसुम कालोनी कंटेंनमेंट जोन से होगा मुक्त
रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने से कुसुम कालोनी कंटेंनमेंट जोन से होगा मुक्त

संवाद सहयोगी, हिलसा : वैश्विक महामारी कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित हिलसा नगर परिषद के स्टेशन रोड अवस्थित कुसुम कालोनी जल्द ही कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो जायेगा। प्रशासनिक निर्देश के आलोक में एक निर्धारित समयावधि के तहत मंगलवार को कुसुम कालोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 जांच से संबंधित कार्य को लेकर कैंप की थी। इस दौरान कोविड-19 के तहत 59 लोगों की सैंपल लिया गया था। सभी के जांच परिणाम निगेटिव पाए गए हैं। इसी आधार पर कुसुम कालोनी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बता दें कि कुसुम कालोनी निवासी एक सेवानिवृत शिक्षक की पिछले दिनों कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई थी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग 11 जुलाई को सौ लोगों की कोविड जांच किया था। इसमें से 15 जुलाई को मिली रिपोर्ट में दो दर्जन से अधिक लोग संक्रमित पाए गए थे। जैसे रिपोर्ट मिली थी। स्थानीय प्रशासन ने कुसुम कोलोनी को कंटेनमेट जोन घोषित कर दिया था । इधर हिलसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रबंधक पुष्पा कुमारी ने पुष्टि करते हुए बताई कि प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को की दो टीमें कुसुम कालोनी में जांच की थी। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आया है। जांच रिपोर्ट को सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दी गई है। उस रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन आगे की कार्रवाई करने के लिए निर्देश दे सकती है। जांच टीम में कमलेश कुमार, समरेन्द्रा शिशिर, अजय कुमार, राजीव कुमार, सविता कुमारी एवं अजय कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी