मॉक पोल करके ईवीएम व वीवी पैट की परखी गई कार्यप्रणाली

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को नालंदा कॉलेज में ईवीएम के मॉक पोल की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत ईवीएम के एफएलसी (फ‌र्स्ट लेवल चेकिग) के उपरांत मॉक पोल की प्रक्रिया 10 अगस्त से 12 अगस्त तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बेल के इंजीनियरों द्वारा किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:10 AM (IST)
मॉक पोल करके ईवीएम व वीवी पैट की परखी गई कार्यप्रणाली
मॉक पोल करके ईवीएम व वीवी पैट की परखी गई कार्यप्रणाली

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को नालंदा कॉलेज में ईवीएम के मॉक पोल की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत ईवीएम के एफएलसी (फ‌र्स्ट लेवल चेकिग) के उपरांत मॉक पोल की प्रक्रिया 10 अगस्त से 12 अगस्त तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बेल के इंजीनियरों द्वारा किया जा रहा है। आयोग के निदेशानुसार 2 प्रतिशत ईवीएम में पाँच-पाँच सौ मत, अन्य 2 प्रतिशत ईवीएम में एक-एक हजार मत, अन्य एक प्रतिशत ईवीएम में बारह-बारह सौ मत एवं अन्य एक प्रतिशत ईवीएम में अधिकतम अभ्यर्थी को शामिल कर मतदान की प्रक्रिया मॉक पोल में की जा रही है। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने मॉक पोल की प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया तथा बेल के इंजीनियरों से बातचीत कर जानकारी ली। इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग के नोडल वरीय उपसमाहर्ता अभिषेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, बेल के इंजीनियर, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी