विश्वजीत बने महाविहार के परीक्षा नियंत्रक व रामनक्षत्र डीन अकादमिक

नव नालंदा महाविहार (डीम्ड यूनिवर्सिटी नालंदा) में पालि विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राम नक्षत्र प्रसाद को शैक्षिक मामलों के तहत अकादमिक (डीन)तथा इसी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विश्वजीत कुमार को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है । प्रोफेसर प्रसाद विगत चार दशकों से तथा डॉ विश्वजीत कुमार दो दशकों से इस संस्थान में अध्यापन कार्य के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालीय प्रशासनिक सेवा से भी जुड़े रहे हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:14 AM (IST)
विश्वजीत बने महाविहार के परीक्षा नियंत्रक व रामनक्षत्र डीन अकादमिक
विश्वजीत बने महाविहार के परीक्षा नियंत्रक व रामनक्षत्र डीन अकादमिक

संवाद सूत्र, नालन्दा : नव नालंदा महाविहार (डीम्ड यूनिवर्सिटी नालंदा) में पालि विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राम नक्षत्र प्रसाद को शैक्षिक मामलों के तहत अकादमिक (डीन)तथा इसी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विश्वजीत कुमार को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है । प्रोफेसर प्रसाद विगत चार दशकों से तथा डॉ विश्वजीत कुमार दो दशकों से इस संस्थान में अध्यापन कार्य के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालीय प्रशासनिक सेवा से भी जुड़े रहे हैं । शिक्षण कार्य के साथ-साथ अपने नए दायित्वों के निर्वहन को लेकर दोनों ही आचार्यों ने बताया कि महाविहार में शैक्षिक गतिविधियों तथा परीक्षा कार्य में आवश्यक नवोन्मेष को अपनाया जाएगा। जिससे प्राचीनता के साथ-साथ नवीनता के समावेश से गुणात्मक सुधार होगा। इसमें बदलाव लाने के प्रति कुलपति प्रोफेसर बैद्यनाथ लाभ भी काफी गम्भीर हैं। अध्ययन एवं शोध कार्य में गुणवत्ता को लेकर भी चितनशील रहे हैं। डॉ. प्रसाद ने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों में तकनीकी उपायों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाना तथा विद्यार्थियों तथा शोधकर्ताओं को सुविधा संपन्न कराना इनकी मुख्य प्राथमिकताएं होंगी । वहीं डॉ. विश्वजीत कुमार ने कहा कि महानगर से सुदूर क्षेत्र में अवस्थित होते हुए आधुनिक सुविधाओं से संपन्न यह विश्वविद्यालय है । यहां प्रवेश एवं परीक्षा हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन तथा घर बैठे प्रवेश पत्र एवं परीक्षा परिणामों की जानकारी की सुविधा विद्यार्थियों को दी जा रही है । परीक्षा विभाग को और आधुनिक तथा सुविधा पूर्ण बनाने की दिशा में अभी और कार्य करने की आवश्यकता है । जिस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी