जिले में 19 लाख 31 हजार लोगों का अब तक हो चुका है टीकाकरण

जिले में अब तक 19 लाख 31 हजार 713 लोगों को वैक्सीन का डोज पड़ चुका है। इसमें 972109 पुरुष व 959191 महिलाएं शामिल हैं। 13 लाख 57 हजार 740 ने पहली व 5 लाख 73 हजार 973 लोगों ने दूसरी डोज का टीका लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:41 PM (IST)
जिले में 19 लाख 31 हजार लोगों का अब तक हो चुका है टीकाकरण
जिले में 19 लाख 31 हजार लोगों का अब तक हो चुका है टीकाकरण

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : जिले में अब तक 19 लाख 31 हजार 713 लोगों को वैक्सीन का डोज पड़ चुका है। इसमें 9,72,109 पुरुष व 9,59,191 महिलाएं शामिल हैं। 13 लाख 57 हजार 740 ने पहली व 5 लाख 73 हजार 973 लोगों ने दूसरी डोज का टीका लिया है। इसके अलावा फ्रंट लाइन वर्कर 36,149 व 31, 728 हेल्थ वर्कर को टीकाकरण हो चुका है। वहीं 18 से 44 आयु वर्ग को अब तक एक लाख चार हजार 428, 45 से 60 के बीच चार लाख 39 हजार 934, 60 प्लस को चार लाख 19 हजार 474 लोगों को टीकाकरण किया गया है। इस तरह जिले में अब तक कुल 19 लाख 31 हजार, 713 लोगों ने वैक्सीन का टीका ले लिया है। बता दें कि चार माह पहले ही जिला कोरोना मुक्त घोषित हो चुका है। चार माह से एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं।

महाअभियान में करीब 2 लाख लाभुकों को टीकाकृत करने का लक्ष्य : सीएस

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : जिले में कोविड-19 के टीके से वंचित लोगों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से महासर्वे के बाद एकबार फिर आज गुरुवार को टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। हालांकि, इस महाअभियान में पहली डोज लेने वाले लाभार्थियों के साथ-साथ टीके की दूसरी डोज लेने वालों को भी चिन्हित किया गया है। टीके की दोनों डोज से वंचित लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। टीका लेने वाले लाभुकों को फ्रंटलाइन वर्कर्स के माध्यम से मोबीलाइज करते हुए टीकाकरण शिविरों व सेशन साइट्स तक लाने की रणनीति बनाई गई है।

सिविल सर्जन डा. सुनील कुमार ने बताया कि महाअभियान को देखते हुए इस बार 1,99,500 लाभार्थियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में 1040 सेशन साइट्स का संचालन किया जाना है। ताकि, एक भी लाभार्थी टीका का लाभ लेने से वंचित न रह जाए।

---------------------------

सर्वे के आधार पर संचालित होंगे सेशन साइट्स

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के सभी लाभुकों को टीकाकृत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए महासर्वे के आधार पर ही सेशन साइट्स का संचालन किया जायेगा ताकि, कोई भी टीका लेने से वंचित न रह जाए।

----------------------

लोगों को समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी डा. चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश लोगों को कोरोना संक्रमण की संभावित लहर से बचाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाए गए। उसके बावजूद भी किन्हीं कारणों से जिले की एक बड़ी आबादी टीका लेने से वंचित रह गयी है। ऐसे में जब पूरा तंत्र लोगों के लिए दिन रात काम कर रहा है, तो लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि लोग इस बात को समझें कि संक्रमण के खिलाफ कोविड-19 का टीका एक हथियार के रूप में काम करेगा। वहीं, मास्क व शारीरिक दूरी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा कवच है। इसलिए टीका लेने के साथ साथ मास्क लगाना व शारीरिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है।

chat bot
आपका साथी