गैरमजरूआ जमीन पर रास्ते को लेकर गोलीबारी में दो जख्मी

अस्थावां। शनिवार को तड़के गोलियों की तड़तड़ाहट से अस्थावां बाजार थर्रा उठा। गैरमजरुआ जमीन पर रास्ते को लेकर दो पड़ोसी व रिश्तेदार ही आमने-सामने हो गए थे। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठियां चलीं। झगड़े के पीछे कुख्यात बदमाश मुकेश यादव का नाम सामने आ रहा है। उसने कई राउंड गोलियां भी चलाईं। गोली लगने से एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए। वहीं एक युवती लाठी की चोट से घायल हो गई। जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:02 PM (IST)
गैरमजरूआ जमीन पर रास्ते को लेकर गोलीबारी में दो जख्मी
गैरमजरूआ जमीन पर रास्ते को लेकर गोलीबारी में दो जख्मी

अस्थावां। शनिवार को तड़के गोलियों की तड़तड़ाहट से अस्थावां बाजार थर्रा उठा। गैरमजरुआ जमीन पर रास्ते को लेकर दो पड़ोसी व रिश्तेदार ही आमने-सामने हो गए थे। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठियां चलीं। झगड़े के पीछे कुख्यात बदमाश मुकेश यादव का नाम सामने आ रहा है। उसने कई राउंड गोलियां भी चलाईं। गोली लगने से एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए। वहीं एक युवती लाठी की चोट से घायल हो गई। जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है। कहा, रास्ता विवाद में दो राउंड गोली चलने की बात सामने आई है। अभी तक किसी ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। जहां तक अपराधी मुकेश की संलिप्तता की बात है तो उसके खिलाफ पहले ही सीसीए का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को भेजा जा चुका है।

ग्रामीणों ने बताया कि गोरेलाल यादव व मुन्ना यादव के बीच वर्षों से गैरमजरुआ जमीन पर बने रास्ते के लिए विवाद चला आ रहा है। शनिवार को बात बढ़ गई। मारपीट व गोलीबारी तक हो गई। जिसमें गोरेलाल यादव की पत्नी बबीता देवी व मुन्ना यादव गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को चिताजनक स्थिति में बिहारशरीफ रेफर किया गया है। वहीं गोरेलाल यादव की पुत्री साध्वी भारती का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार इस झगड़े के पीछे कुख्यात बदमाश मुकेश यादव का हाथ होने की बात सामने आ रही है। उस पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अस्थावां थाना ने सीसीए के तहत कार्रवाई की अनुशंसा भी की है।

.............

नोट: यह दूसरी खबर है

........

खेत से मिट्टी काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी

.............

-गोलीबारी के बाद गांव में दशहत, चौकीदार के बयान पर होगा केस

--------------------

संवाद सहयोगी, हिलसा : करायपरशुराय थाना क्षेत्र के चंद्र बिगहा गांव के खंधा में खेत से मिट्टी काटने के सवाल पर शनिवार को दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना तो नहीं है पर गोलीबारी से गांव में दशहत का माहौल कायम हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। बताया जाता है कि चन्द्र बिगहा गांव निवासी कल्लू यादव एवं बृजेश यादव के बीच खेत से मिट्टी काटने के सवाल विवाद हो गया। इस दौरान दोनों से गोलीबारी हुई। बृजेश यादव खेत से मिट्टी काट रहा था। इसी दौरान कल्लू यादव ने यह कहकर मिट्टी काटने से मना कर दिया कि यह खेत मेरा है। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज के साथ हाथापाई हुई। बाद में गोलीबारी हुई। इधर, गोलीबारी की सूचना मिलते ही चिकसौरा थानाध्यक्ष प्रकाश लाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के लिए किसी ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। लेकिन गोलीबारी की घटना होने से चौकीदार के बयान पर दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

...........

chat bot
आपका साथी