नालंदा में पर्यटकों ने जंगली जीव-जंतुओं के साथ ली सेल्फी

नालंदा। वन प्रमंडल वन्य जीव सप्ताह को लेकर अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस क्रम में मंगलवार को नालंदा वन प्रमंडल रेंजर के नेतृत्व में वनकर्मियों ने जागरूकता सह प्रभात रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 11:39 PM (IST)
नालंदा में पर्यटकों ने जंगली जीव-जंतुओं के साथ ली सेल्फी
नालंदा में पर्यटकों ने जंगली जीव-जंतुओं के साथ ली सेल्फी

नालंदा। वन प्रमंडल वन्य जीव सप्ताह को लेकर अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस क्रम में मंगलवार को नालंदा वन प्रमंडल रेंजर के नेतृत्व में वनकर्मियों ने जागरूकता सह प्रभात रैली निकाली। वहीं दूसरी ओर सोन भंडार स्थित नेचर सफारी मेन एंट्रेंस गेट पर जंगली जानवरों की प्रति मूर्तियां सजाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जो आकर्षक का केंद्र बन गया।

जागरूकता सह प्रभात रैली को सहायक वन संरक्षक आतिश कुमार व रेंजर अमृतधारी सिंह ने कुंड से शहर भर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह रैली कुंड से बंगाली पाड़ा, श्री महावीर हनुमान मंदिर सब्जी मंडी, मेन मार्केट जेपी चौक, धर्मशाला रोड, बस स्टैंड होते हुए वापस कुंड पर आकर समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि यह रैली जंगल की हरियाली और जंगली जानवरों दोनों को बचाने के प्रति लोगों में जागरूकता का संचार करेगी। जिसमें वनपाल विजय रजक, सियाराम शरण सिंह सहित 30 वनरक्षियों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि जंगल में जंगली जानवर पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक होते हैं। ये जंगल में विभिन्न जीवों की संख्या को सीमित रखने में सहायक होते हैं। यदि इन्हें नष्ट कर दिया जायेगा तो जंगल में अन्य जीवों की संख्या में अचानक परिवर्तन आ जायेगा और असंतुलन की स्थिति आ जाएगी। इसलिए वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है।

इधर, दूसरी ओर सोन भंडार स्थित नेचर सफारी मेन एंट्रेंस गेट के पास जंगली जीव जंतुओं की प्रतिमूर्तिओं की एक शानदार सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। जहां बाघ, हिरण, अजगर, लक्कड़बग्घा आदि की जीवंत मूर्तियों सहित जंगली पेड़ पौधों का परिवेश बनाया गया। इससे यहां एकबारगी जंगल में विचरण करते जंगली जीव जंतुओं जैसा नजारा दिखाई देने लगा। ऐसे में सोन भंडार, जरासंध अखाड़ा तथा नेचर सफारी घूमने आए पर्यटकों का यह आकर्षण का केन्द्र बना है। पर्यटकों में शामिल बच्चे और बड़ों ने यहां खूब सेल्फी ली। लोगों की मानें तो निर्माणाधीन वाइल्ड लाइफ जू सफारी अभी चालू तो नहीं किया जा सका है। परंतु इसका आनंद इन दिनों नेचर सफारी द्वारा बनाया गया यह सेल्फी प्वाइंट दे रहा है। पर्यटकों ने बताया कि वन्य जीव सप्ताह को लेकर बनाया गया यह सेल्फी प्वाइंट वाइल्ड लाइफ जू सफारी की कमी को पूरा कर रहा है।

chat bot
आपका साथी