आज नहाय खाय से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व छठ
नालन्दा। नहाय खाय के साथ ही आज बुधवार से छठ व्रत का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। इसको लेकर सूर्यनारायण जागृति मंच (बड़गांव) के सूर्यसेवकों एवं स्थानीय युवकों द्वारा बड़गांव सूर्यतालाब की साफ-सफाई की गई। जानकारी हो कि बुधवार से सूर्य आराधना का महापर्व छठ आरंभ हो रहा है । इस दिन व्रती माता बहन एवं श्रद्धालु नहाय खाय के साथ व्रत की शुरुआत करेंगे। इसके अगले दिन खरना का प्रसाद बनाया जाएगा।
नालन्दा। नहाय खाय के साथ ही आज बुधवार से छठ व्रत का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। इसको लेकर सूर्यनारायण जागृति मंच (बड़गांव) के सूर्यसेवकों एवं स्थानीय युवकों द्वारा बड़गांव सूर्यतालाब की साफ-सफाई की गई। जानकारी हो कि बुधवार से सूर्य आराधना का महापर्व छठ आरंभ हो रहा है । इस दिन व्रती माता, बहन एवं श्रद्धालु नहाय खाय के साथ व्रत की शुरुआत करेंगे। इसके अगले दिन खरना का प्रसाद बनाया जाएगा। फिर क्रमश: प्रथम अर्घ्य व उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य के उपरांत पारण कर व्रत को पूर्ण किया जाएगा। लोक आस्था के महापर्व में बड़गांव में सूर्यतालाब एवं सूर्य मंदिर होने के कारण बाहर से काफी लोग छठ पूजा मनाने आते है परंतु इस बार कोरोना के कारण सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी कर बड़गांव में छठ ना कर अपने अपने घरों में पूजा करने का निवेदन किया गया है। बड़गांव तालाब व मंदिर के निकट साफ सफाई प्रत्येक वर्ष प्रशासन के द्वारा की जाती थी। परंतु इस पर्ष प्रशासन द्वारा मनाही होने के चलते सूर्यनारायण जागृति मंच से सूर्यसेवकों ने बड़गांव की सफाई करने का निर्णय लिया। मंच के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा इस वर्ष सफाई नहीं करने के चलते आपस में मीटिग कर सफाई का निर्णय लिया गया।
साफ सफाई का कार्यक्रम मंच के उपाध्यक्ष पंकज कुमार की अगुवाई में हुआ। जिसमें अन्य सदस्य पप्पी कुमार, अमन कुमार, संजय कुमार, बिपिन कुमार, राजू पांडेय एवं कई अन्य लोगों का सहयोग रहा। सफाई अभियान अन्य जगहों पर कल फिर से किया जाएगा। घाट की सफाई का काम शुरू है।