राजगीर में दो पिस्टल व 1 हजार कारतूस के साथ तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

बिहारशरीफ। एसटीएफ व राजगीर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजगीर के अंबेडकर चौक के समीप से तीन हथियार तस्कर के साथ भारी संख्या में जिदा कारतूस व दो पिस्तौल बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर से दो पिस्तौल एक हजार जिदा कारतूस दो बाइक पांच मोबाइल चार मैगजीन एटीएम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड व ड्राइविग लाइसेंस बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 11:33 PM (IST)
राजगीर में दो पिस्टल व 1 हजार कारतूस के साथ तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
राजगीर में दो पिस्टल व 1 हजार कारतूस के साथ तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

बिहारशरीफ। एसटीएफ व राजगीर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजगीर के अंबेडकर चौक के समीप से तीन हथियार तस्कर के साथ भारी संख्या में जिदा कारतूस व दो पिस्तौल बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर से दो पिस्तौल, एक हजार जिदा कारतूस, दो बाइक, पांच मोबाइल, चार मैगजीन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड व ड्राइविग लाइसेंस बरामद किया है। हालांकि डीएसपी राजगीर ने मीटिग में व्यस्त होने की बात कहकर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सूत्र की मानें तो पंचायत चुनाव को लेकर हथियार और जिदा कारतूस मंगवाए गए थे, जिसकी भनक लगते ही एसटीएफ ने राजगीर पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए हथियार के साथ तीन तस्कर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। सूत्र की मानें तो गिरफ्तार हथियार तस्कर पहले भी इस मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार लोगों में नारदीगंज निवासी प्रभात कुमार, राजगीर थाना क्षेत्र निवासी विजय कुमार एवं औरंगाबाद जिले के अनिल सिंह है। वहीं पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सूत्र ने बताया कि बाइक पर सवार तीनों तस्कर पीठ पर बैग लेकर हथियार व कारतूस डिलीवरी करने जा रहे थे। इधर, पहले से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ लिया। हथियार व कारतूसों की डिलीवरी किसे करनी थी और इसके पीछे कौन है, पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है। यही नहीं इसके पीछे नक्सली कनेक्शन से भी इंकार नहीं किया जा सकता। बता दें कि राजगीर पहले भी नक्सलियों के लिए सेफ जोन माना जाता रहा है। एसटीएफ एसपी निलेश कुमार ने हथियार बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर बिदु पर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी