पूजा में मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रहेगा प्रतिबंध : एसडीओ

नालंदा। शुक्रवार को हिलसा स्थित एसयू कालेज के सभागार में दुर्गापूजा एवं अन्य पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। अनुमंडल पदाधिकारी राधाकांत एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अनुमंडल के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 12:14 AM (IST)
पूजा में मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रहेगा प्रतिबंध : एसडीओ
पूजा में मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रहेगा प्रतिबंध : एसडीओ

नालंदा। शुक्रवार को हिलसा स्थित एसयू कालेज के सभागार में दुर्गापूजा एवं अन्य पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। अनुमंडल पदाधिकारी राधाकांत एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अनुमंडल के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राधाकांत ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड के मद्देनजर इस बार त्यौहार के दौरान मेला, झूला, नाच गाना, जागरण, आर्केस्ट्रा समेत सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। बिना लाइसेंस के मूर्ति स्थापित करने एवं विसर्जन की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूजा समितियों को इसके लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने होंगे। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल एवं मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हित घाटों का भौतिक रूप से सत्यापन पूर्व में ही करा लिया जाएगा। सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी एवं बैरिकेडिग आदि का आदेश दिया गया है। पूजा पंडालों में अधिकतम दो ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार डीजे पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि त्योहार के समय अवैध रूप से चंदा वसूली किये जाने वाले पूजा समितियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भीड़-भाड़ वाले सभी स्थानों पर चौकीदार एवं दफादारों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पेट्रोल पंप, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय आदि स्थानों पर सघन गश्ती अभियान चलाया जाय। ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसी धर्म जाति के विशेष को ठेस पहुंचाने वाले गाने बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पर्व के दौरान अवैध रूप से शराब बनाने वाले एवं इसका सेवन करने वाले लोगों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाय एवं अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखें। अपने अपने क्षेत्र में सभी पूजा समितियों को अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाने तथा कोविड-19 के शर्तों को अनुपालन करने का कार्य करें। पूजा समिति में किसी भी पंचायत चुनाव का कोई भी पार्टी का उम्मीदवार अथवा उसके प्रतिनिधि द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। साथ ही सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित पूजा समितियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने का कार्य करें।

chat bot
आपका साथी