नालंदा में प्रशासन की कड़ाई, बिना काम के घूमने वालों को उठक-बैठक कराई

कोरोना के बढ़ते संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने में प्रशासन सख्त हो है। इस दौरान लोगों को सिर्फ आवश्यक और बेहद जरूरी कार्यों के लिए घर से निकलने की छूट दी गई है। दूसरी ओर अनेक लोग आज भी संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ बेवजह सड़क पर निकलने की आदतों से मजबूर है। तोड़ने के लिए लगाए गए लॉक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:21 PM (IST)
नालंदा में प्रशासन की कड़ाई, बिना काम के घूमने वालों को उठक-बैठक कराई
नालंदा में प्रशासन की कड़ाई, बिना काम के घूमने वालों को उठक-बैठक कराई

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने में प्रशासन सख्त हो है। इस दौरान लोगों को सिर्फ आवश्यक और बेहद जरूरी कार्यों के लिए घर से निकलने की छूट दी गई है। दूसरी ओर अनेक लोग आज भी संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ बेवजह सड़क पर निकलने की आदतों से मजबूर हैं। ऐसे में एएसडीएम मुकुल पंकज मनी ने स्थानीय अम्बेर चौक पर ऐसे ही कुछ युवकों को पकड़ कर उठक-बैठक कराई। उन्होंने कहा कि जो भी लॉक डाउन का पालन नहीं करेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा। इतना ही नहीं ऐसे लोगों का फोटो प्रेस की माध्यम से प्रकाशित व प्रसारित किया जाएगा। हालांकि अधिकांश जगहों पर लॉक डाउन का असर देखने को मिला।

जो अच्छी बात देखने को मिली वह थी शारीरिक दूरी। जिसका ख्याल हर जगह रखा गया। डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित कनिष्का फार्मा में दवा लेने वालों को दो मीटर दूर रहने की हिदायत दी गई। संचालक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चुकी दवा की •ारूरत सभी को है इसलिए दुकान खोलना हमारा कर्तव्य है। लेकिन सोशल डिस्टेंस का ज्यादा ख्याल रखा जा रहा है। सभी स्टाफ को मैंने मास्क लगाने व दवा लेने आने वालों के हाथों को सैनिटाइज्ड करने का निदेश दिया है। कुल मिलाकर लॉक डाउन के चौथे दिन शारीरिक दूरी का नजारा आम दिखा। भराव चौराहा पर रोटरी व एमडब्लू टीम ने बांटे मास्क

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ: बिहारशरीफ के अति व्यस्ततम भराव पर चौराहा पर शनिवार की सुबह सात बजे रोटरी क्लब तथागत एवं एमडब्ल्यू टीम के सदस्यों ने लोगों के बीच मास्क बांटे। टीम के सदस्यों ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी घातक होते जा रही है लेकिन लोग फिर भी संभलने को तैयार नहीं हैं। सुबह में काफी लोग ऐसे मिले, जो बिना मास्क के ही सब्जी और किराना सामान की खरीदारी कर रहे थे। ऐसे ही लोगों के बीच मास्क बांटे गए। साथ ही करोना संक्रमण के खतरों से आगाह किया। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा घर में रहना और मास्क पहनकर ही घर से निकलना जरूरी है। इस संकट की घड़ी में रोटरी तथागत की सहेली सेंटर की बहनों एवं दीदियों ने मास्क बनाए हैं। मास्क के लिए कपड़े वीरायतन, राजगीर उपलब्ध करा रहा है। मार्निंग वॉकर टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया मास्क का वितरण शहर में हर व्यस्त चौक-चौराहे पर लगातार किया जाता रहेगा।

chat bot
आपका साथी