ठेकेदार से बदमाशों ने मांगी 60 हजार रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

बिहारशरीफ। थाना क्षेत्र के टेका बीघा मिल्की पर सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार से बदमाशों ने 60 हजार की रंगदारी मांगी है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिग भी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:16 PM (IST)
ठेकेदार से बदमाशों ने मांगी 60 हजार रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
ठेकेदार से बदमाशों ने मांगी 60 हजार रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

बिहारशरीफ। थाना क्षेत्र के टेका बीघा मिल्की पर सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार से बदमाशों ने 60 हजार की रंगदारी मांगी है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिग भी की। हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना से इंकार कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए है। इस संबंध में पीड़ित ठेकेदार के चालक मुन्ना कुमार व प्रबंधक ओम प्रकाश प्रसाद ने हिलसा थाना में आवेदन दिया है। थाना में दिए आवेदन में प्रबंधक ने उल्लेख किया है कि उक्त स्थल पर उनकी कंपनी नारायण कंस्ट्रक्शन के द्वारा करीब पौने चार करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को निर्माण स्थल पर मखदुमपुर गांव के आसपास के बदमाश हरवे-हथियार से लैस होकर आए और चालक मुन्ना कुमार के साथ मारपीट कर दी। फिर अंधाधुंध फायरिग शुरू कर दी। गोली की आवाज सुनकर काम कर रहे मजदूर दहशत में आ गए। सभी अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद बदमाशों ने प्रबंधक ओम प्रकाश प्रसाद को चेतावनी दी कि अपने मालिक से कह देना कि अगर काम करना है तो 60 हजार रंगदारी पहुंचा दे नहीं तो उसकी हत्या कर देंगे। इस मामले में आईपीएस नारायण कंस्ट्रक्शन के मालिक पंकज कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में हिलसा थाना में आवेदन दिया गया है। अपराधियों की धमकी के बाद पुलिस-प्रशासन से अंगरक्षक की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने एक अंगरक्षक मुहैया कराया था लेकिन विगत चुनाव के दौरान उसे वापस बुला लिया गया। दूसरी ओर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि सड़क निर्माण स्थल पर गोलीबारी एवं रंगदारी की मांग को काफी गंभीरता से लिया गया है । गोलीबारी होने की बात स्पष्ट नहीं है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी