उम्मीदवारी सुनिश्चित करने को लेकर खींचतान जारी

बिहारशरीफ। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में अपनी अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने को लेकर खींचतान जारी है। लगातार जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने अपने संभावित विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:13 AM (IST)
उम्मीदवारी सुनिश्चित करने को लेकर खींचतान जारी
उम्मीदवारी सुनिश्चित करने को लेकर खींचतान जारी

बिहारशरीफ। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में अपनी अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने को लेकर खींचतान जारी है। लगातार जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने अपने संभावित विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है। इसी कड़ी में हिलसा विधानसभा क्षेत्र इलाके के करायपरशुराय प्रखंड के कन्हौली गांव में ग्रामीणों ने उम्मीदवार बदलने की मांग है। लोजपा प्रवक्ता रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि इस इलाके के कई ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां के क्षेत्रीय विधायक इस इलाके में ना ही दौरा किया और ना ही कोई विशेष ध्यान दिया। जिसके कारण कन्हौली गांव वास्तविक तौर पर विकास से कोसों दूर है। इस बार जनता का जो विचार है वह बदलाव के मूड में दिख रहा है। इसके साथ ही इस बार हिलसा विधानसभा क्षेत्र की जनता एक नया चेहरा तलाश रही है। इस बार हिलसा विधानसभा से नया चेहरा ग्रामीण ढूंढ रही है। जिससे की जो कीमती वोट है वह व्यर्थ ना जाए क्योंकि इसके पूर्व में जितने भी प्रत्याशी लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़ने का काम किया है। उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। क्योंकि कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो चुनाव के वक्त बरसाती मेंढक की तरह सामने आ जाते हैं और चुनाव में हार के बाद दूज का चांद हो जाते हैं इसीलिए इस बार हिलसा विधानसभा क्षेत्र की जनता एक ऐसे चेहरे की तलाश में है जो हमेशा जनता के बीच में रहकर विकास का काम करे। इस कार्यक्रम में कराय परशुराम के प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद हिमांशु, योगेंद्र पासवान, धर्मेंद्र कुमार सिंह, पप्पू पासवान, दिनेश चौधरी, मुखिया पैक्स अध्यक्ष, टुनटुन सिंह, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम जैन, बालेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया रीना देवी, जीविका संघ अध्यक्ष शीला देवी के अलावा लगभग 300 ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी