सिलाव अंचल ने किया पहला राजस्व ग्राम का यादाश्त लेखन कार्य

सिलाव। राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा भूमि का विशेष सर्वे कार्य के अंतर्गत सिलाव अंचल के सबैत पंचायत के लड्डू मौजा में यादाश्त लेखन कार्य पूरा कर लिया गया। यह पहला मौजा है जहां पर भूमि का विशेष सर्वेक्षण के तहत ग्राम सीमा सत्यापन त्रि सिमाना प्रत्येक प्लाट के किश्तवार एवं खानापूरी कार्य पूरा किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 12:20 AM (IST)
सिलाव अंचल ने किया पहला राजस्व ग्राम का यादाश्त लेखन कार्य
सिलाव अंचल ने किया पहला राजस्व ग्राम का यादाश्त लेखन कार्य

सिलाव। राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा भूमि का विशेष सर्वे कार्य के अंतर्गत सिलाव अंचल के सबैत पंचायत के लड्डू मौजा में यादाश्त लेखन कार्य पूरा कर लिया गया। यह पहला मौजा है जहां पर भूमि का विशेष सर्वेक्षण के तहत ग्राम सीमा सत्यापन, त्रि सिमाना, प्रत्येक प्लाट के किश्तवार एवं खानापूरी कार्य पूरा किया गया है। सितम्बर माह के अंत तक भू-धारकों के बीच एलपीएम वितरण का कार्य किया जाएगा। जिसके बाद मौजा के भू-धारक की भूमि का पहचान नया खेसरा से होगा। विशेष सर्वेक्षण बंदोवस्त पदाधिकारी सपना कुमारी, कानूनगो धीरू कुमार ने बताया कि सबैत पंचायत के लड्डू मौजा 426/2 में बीते जनवरी माह से विशेष सर्वेक्षण का कार्य शुरू हुआ था, जहां सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सितम्बर माह के अंत तक सभी को एलपीएम वितरित कर दिया जाएगा। इसके अलावा राजस्व ग्राम खोंदूपुर राजस्व थाना संख्या 427 में यादाश्त लेखन कार्य को 30 सितम्बर तक समय सीमा निर्धारित किया गया है। मौजा के रैयत को जागरूक करते हुए कहा कि यादाश्त पंजी लेखन में ज्यादा से ज्यादा रैयत अपना भागीदारी निभाकर रैयत अपना यादाश्त में नाम दर्•ा कराना सुनिश्चित करें। बताया कि खोंदुपुर मौजा में यादाश्त लेखन कार्य पूरा करने के बाद एलपीएम वितरण अक्टूबर माह में किया जाएगा। भू-धारकों को एलपीएम मिल जाने के बाद भूमि संबंधी विवादों से निजात मिलेगी। कोई भी भू-धारक नए खेसरा के साथ ही उक्त मौजा में जमीन की खरीद बिक्री कर सकेगें, जिससे भूमि की खरीद बिक्री भी आसान और विवाद से परे होगा। मौके पर खोंदूपुर के विशेष सर्वेक्षण अमीन प्रहलाद कुमार, मंटू कुमार, रैयत रामदेव यादव, किशोरी यादव, वीरेन्द्र गोप ,अर्जुन यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी