नालंदा में बाजार समिति के निर्माण कार्य में देरी पर अफसर व ठीकेदार से शो काज

बिहारशरीफ। कई माह बाद डी एम योगेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में स्मार्ट सिटी से जुड़ी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। बताया गया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बिहारशरीफ में कुल 27 योजनाओं पर काम चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:46 PM (IST)
नालंदा में बाजार समिति के निर्माण कार्य में देरी पर अफसर व ठीकेदार से शो काज
नालंदा में बाजार समिति के निर्माण कार्य में देरी पर अफसर व ठीकेदार से शो काज

बिहारशरीफ। कई माह बाद डी एम योगेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में स्मार्ट सिटी से जुड़ी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। बताया गया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बिहारशरीफ में कुल 27 योजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें 10 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। वहीं 12 योजनाओं का कार्य अभी जारी है। 4 की निविदा निकाली जा चुकी है। एक की निविदा निकाली जानी है। इसके अलावा 9 योजनाओं का डीपीआर बनना है। चकरसलपुर में कचरा भंडारण केंद्र के परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। सोहसराय से हॉस्पिटल मोड तक तथा अम्बेर चौक से हॉस्पिटल मोड तक का पेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। सरकारी भवनों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट के दो फेज का कार्य पूरा हो गया है। पहले फेज की क्षमता 62 किलोवाट एवं दूसरे फेज की क्षमता 78 किलोवाट है। इस तरह अब सरकारी भवन 150 किलोवाट परम्परागत बिजली की बचत कर सकेंगे। इसके अलावा चार सरकारी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनाए जा चुके हैं। इससे वर्षा जल संचय हो सकेगा। रामचंद्रपुर बस स्टैंड में पी सी सी रोड बन चुकी है। इससे यात्रियों को कीचड़ से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। नालंदा हेल्थ क्लब में जिम भी बनकर तैयार है। अब वहां शहरवासी नियमित कसरत कर सकेंगे। श्रम कल्याण मैदान में चिल्ड्रन पार्क तथा योग पार्क भी बन चुके हैं। वहीं गांधी पार्क एवं सुभाष पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। डीएम ने बैठक में शहर में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि बिहारशरीफ में कुल 141 जगहों पर 594 सर्विलांस कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिन्हें नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाना है। इसके अलावे ट्रैफिक लाइट, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम तथा डिजीटल डिस्प्ले सिस्टम लगाने का कार्य भी चल रहा है। इसका नियंत्रण कक्ष बिहार थाना परिसर में बनाया जा रहा है। बाजार समिति निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण डी एम ने कार्य एजेंसी पुल निर्माण निगम के पदाधिकारी एवं संवेदक को शो काज किया। वहीं टाउन हाल एवं महिला कालेज के जीर्णोद्धार के कार्यों में ढिलाई पर भी नाराजगी जताई। टाउन हॉल के पास जल जमाव पर नगर निगम के पदाधिकारियों फटकार लगाई गई। धनेश्वर घाट में चल रहे कार्यों की धीमी गति पर जिला पदाधिकारी ने लघु संसाधन के पदाधिकारी से शो काज किया। सुभाष पार्क सहित अन्य तीन तालाबों का अपेक्षित सौंदर्यीकरण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। बिहारशरीफ शहर के नौ प्राइमरी स्कूल में स्मार्ट क्लास के सेट अप लगाने में देरी पर डी एम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ मिलकर कार्य करने को कहा। आदर्श स्कूल एवं बड़ी पहाड़ी स्कूल के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं संवेदक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी