रोटरी व इनरव्हील क्लब ने सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया

बिहारशरीफ। रोटरी क्लब बिहार शरीफ एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में अजय पीडियाट्रिक क्लिनिक डॉक्टर्स कलोनी खंदक पर सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम किया गया। ज्ञात हो की बच्चेदानी के मुंह का कैंसर ह्यूमन पपिलोनिमा वायरस की वजह से होता है। पूरे विश्व में 5-6 लाख महिलाओं को प्रतिवर्ष होता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:27 PM (IST)
रोटरी व इनरव्हील क्लब ने सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया
रोटरी व इनरव्हील क्लब ने सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया

बिहारशरीफ। रोटरी क्लब बिहार शरीफ एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में अजय पीडियाट्रिक क्लिनिक डॉक्टर्स कलोनी खंदक पर सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम किया गया। ज्ञात हो की बच्चेदानी के मुंह का कैंसर ह्यूमन पपिलोनिमा वायरस की वजह से होता है। पूरे विश्व में 5-6 लाख महिलाओं को प्रतिवर्ष होता है। भारत में एक लाख नया केस हर वर्ष मिलता है। विश्व में 3 लाख महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। भारत में 70 हजार महिलाओं की मृत्यु होती है। महंगे होने की वजह से इस टीके को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाता जबकि 9 से 15 वर्ष की बच्ची को इस टीके से संपूर्ण सुरक्षा दी जा सकती है। रोटरी के द्वारा इस टीके को जिसका मूल्य तीन है मात्र 1000 में दिया जा रहा। इस मौके पर प्रोजेक्ट प्रीवेंटिव हेल्थ के जिला चेयरमैन नेत्र विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार ने कहा कि जनसेवा की भावना से सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण रोटरी बिहारशरीफ द्वारा आयोजित की गई है। अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने कहा कि रोटरी बिहारशरीफ हमेशा जनोपयोगी कार्य करता है। प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव कुमार सिन्हा एवं को चेयरमैन बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया रोटरी बिहारशरीफ आगे भी स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम करता रहेगा। इनरव्हील अध्यक्षा शिवानी नंदिनी ने कहा कि रोटरी द्वारा बेटियों को बचाने का कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रम में आगे भी इनरव्हील का सहयोग मिलता रहेगा। इस कार्यक्रम में डॉक्टर अभव्या ने बच्चों को टीका दिया। कार्यक्रम में रोटरी के सचिव डॉक्टर अजय कुमार भारत भूषण सिंह, दिनेश केसरिया, प्रमोद कुमार, रविचंद्र कुमार, राकेश कुमार, संजीव कुमार बबलू एवं इनरव्हील से नीरजा कुमारी, सविता कुमारी, ज्योति कुमारी, रश्मि दास, अनिता राज सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। बच्चों को टीकाकरण का प्रमाण पत्र क्लब की ओर से दी गई।

chat bot
आपका साथी