पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में जिले के विभिन्न प्रखंडों में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने सइकिल रैली निकाल बिहार सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यह रैली नरसंडा बाजार से निकली व तुलसीगढ़ जैतीपुर होते हुए चंडी बाजार बढ़ौना पेट्रोलपंप होते हुए वापस नरसंडा बाजार में समाप्त हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:13 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में जिले के विभिन्न प्रखंडों में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में जिले के विभिन्न प्रखंडों में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली

चंडी : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाल बिहार सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यह रैली नरसंडा बाजार से निकली व तुलसीगढ़, जैतीपुर होते हुए चंडी बाजार, बढ़ौना पेट्रोल पंप होते हुए वापस नरसंडा बाजार में समाप्त हुई। इस मौके पर छात्र राजद जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ पन्नू, राजद नेता अर्जुन यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष योगेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव चंदन यादव, रियाज अहमद, धनंजय यादव, रंजय यादव, गुड्डू यादव, शम्भू राज, ललेश कुमार, राज किशोर, गुडली, कुलदीप कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

===========================================================

इस्लामपुर में राजद का प्रदर्शन फोटो 03

संवाद सूत्र, इस्लामपुर : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर अब देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड के राष्ट्रीय जनता दल के नेता राकेश रौशन और महेंद्र यादव ने केंद्र सरकार का विरोध किया। राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से विरोध करने के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई थी। इस मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो शहाबुद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष मो इ•ारायल उर्फ बर्बाद सिंह, असगर हुसैन, मनीष कुमार,सुरेन्द्र कुमार, रंजय कुमार,राजू यादव, नरेश कुमार,दिलीप कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

----------------

बिहारशरीफ में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली

फोटो 06 बिहारशरीफ : पार्टी कार्यालय के आह्वान पर राष्ट्रीय जनता दल का 24 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिला के परवलपुर, इस्लामपुर और बिहारशरीफ में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने परवलपुर राजद नेता मनोज यादव और इस्लामपुर राजद नेता महेंद्र यादव की अगुवाई में साइकिल रैली निकाली गई। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव व युवाध्यक्ष विजय मुखिया, हमायूं अख्तर तारीक, सुनील यादव, कल्लू मुखिया, विक्की यादव, सोनू यादव, मनी शंकर यादव, देवी लाल यादव, सत्येन्द्र पासवान ने कहा कि बिहार में लगातार महंगाई के साथ पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जिससे पूरा देश का नौजवान और आम जनता पूरी तरह से जूझ रहे हैं।

------------------

पेट्रो पदार्थ की बढ़ी कीमत वापस ले सरकार

फोटो 04

परबलपुर : प्रखंड में राजद के द्वारा महंगाई एवं डीजल पेट्रोल के बढ़ते महंगाई के विरोध में राजद के स्थापना दिवस पर बिहार कृषि प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने चौसंडा, शिवनगर, शंकरडीह, मई, अलामा, पिलीछ में साईकिल मार्च का आयोजन किया गया। सरकार से मांग की गई की बढ़ते हुए महंगाई को रोका जाय अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उदय कुमार, शशिशेखर सिंह, यमुना यादव, निर्मल सिंह, शिवशंकर सिंह आदि लोग कार्यक्रम में शामिल थे।

-----------------

प्रवासी कामगारों के साथ सरकार ने किया धोखा

फोटो : 08 अस्थावा: राजद के 24 वां स्थापना दिवस पर अस्थावां में पूर्व प्रदेश सचिव देवेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ देबू सिंह ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बढ़ते महंगाई का विरोध साइकिल चलाकर किया। उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार ने प्रवासी कामगारों के साथ धोखा किया है। पहले कामगार को कोरेंटाइं न सेंटर में बिना सुविधा के रखा गया उसके बाद उनको रोजगार देने का वायदा किया गया।उसपर सरकार पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाकर आम आदमियों का कमर तोड़ दिया है।इस राज्य की अर्थव्यवस्था थम गई है।साइकिल रैली में पूर्व मुखिया कपिलदव यादव, महीन यादव,डाक्टर शशी,उपेन्द्र पांडेय,र राज किशोर सिंह, फिरोज खान, जो गी सिंह, अमित कुमार,श्रवण पासवान आदि थे। राजद के नेता देवेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ देबू सिंह ने राजद के प्रदेश महासचिव के कोराना से मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ दो मिनट का मौन धारण कर अपने नेता को श्रद्धांजलि दी। इधर अस्थावा विस क्षेत्र के शेरपुर में राजद नेता अनिल महाराज के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पहली बार पेट्रोल व डीजल की कीमत बराबरी पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसान हित में बढ़े हुए कीमत को वापस लेनी चाहिए। इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

----------------

फोटो 16

हरनौत : राजद ने रविवार को 24 वें स्थापना दिवस मनाया। पार्टी ने इस मौके को राजनीतिक मुद्दे से जोड़ते हुए डीजल एवं पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में साइकिल यात्रा निकाली। यात्रा का नेतृत्व करते हुए राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार यादव उर्फ रायजी एवं वरीय कार्यकर्ता जीतू यादव ने कहा कि डीजल एवं पेट्रोल के दाम बढ़ा कर केंद्र एवं राज्य सरकार दोहन कर रही है। राज्य सरकार प्रदेश के विकास कार्य करने एवं कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय करने के बजाय सरकार चुनाव की तैयारी में जुटी है। सरकार ट्रांसफर-पोस्टिग का खेल हो रहा है। यात्रा में मोहन सिंह, रंजन बिद,राम विकास यादव,पिटू यादव,धनंजय कुमार, सत्येंद्र कुमार,देवराज व टिशू कुमार समेत कई लोग शामिल हुए ।

--------------

फोटो 11 एकंगरसराय : राजद के स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को एकंगरसराय में प्रखंड राजद के दो गुटों द्वारा अलग-अलग साइकिल रैली का आयोजन किया गया । डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत, बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में आयोजित साइकिल रैली के एक गुट का नेतृत्व राजद के वरिष्ठ नेता बिनोद यादव, राजकिशोर प्रसाद उर्फ टुनटुन यादव, योगेश चन्द्रवंशी एवं अनिल कुमार कर रहे थे । जबकि दूसरे गुट के साइकिल रैली में इसलामपुर बिधान सभा के प्रत्याशी रहे राजद के वरिष्ठ नेता राकेश कुमार रौशन, रामेश्वर पहलवान, बलराम मिस्त्री, पुटुस यादव, शोभी यादव दारा सिंह, उमाशंकर यादव समेत दर्जनों लोग शामिल थे ।

----------------

थरथरी : राष्ट्रीय जनता दल ने अपना 24 वां स्थापना दिवस केंद्र सरकार के विरोध के साथ मनाया। रविवार को कार्यक्रम से पहले पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ थरथरी मे साइकिल रैली निकाली गई।प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र यादव नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार में साइकिल से यात्रा की। मौके पर उपेन्द्र यादव,मुन्ना यादव,मनोज यादव,ब्रजेश यादव,मिथलेश यादव एवं अन्य दर्जनों लोग रैली मे शामिल थे।

------------------

गिरियक : लगातार डीजल और पेट्रोल का लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर किसानों एवं आमलोगों में काफी नाराजगी है। लगातार तेल का दाम बढ़ने से हर चीज पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। वहीं किसानों के कमर भी टूट रहे हैं। वाहन मालिकों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी को लेकर गिरियक में छात्र राजद नेता बिपिन कुमार की अगुआई में साइकिल मार्च निकाली गई। इस मौके पर साइकिल रैली गिरियक हटिया मोड़ से चलकर आदमपुर तक गयी और पुन: वापस लौट गई। रैली में मुख्य रूप से गिरियक प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल कुमार, छात्र प्रखंड अध्यक्ष यमुना कुमार, अजय कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार आदि लोग शामिल थे।

--------------------

फोटो 28

व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में की नारेबाजी हिलसा : राष्ट्रीय जनता दल के 24वां स्थापना दिवस पर पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रविवार को हिलसा में साइकिल मार्च निकालकर केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजी यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं का साइकिल मार्च शहर के चिकसौरा रोड से प्रारंभ होकर मुख्य सड़क होते हुए प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचा। जहां पर कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, सभी सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। साइकिल मार्च में मजदूर प्रकोष्ठ के विधायक शक्ति सिंह यादव, जिलाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ,चंदन कुमार तूफानी, महानंद मिस्त्री, बड़े यादव उर्फ निर्भय कुमार, सरयुग प्रसाद अधिवक्ता, आशीष कुमार, अशोक कुमार, चंदन मांझी, मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजीत कुमार, शेखर सिंह, सुजीत कुमार, उदय कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं नेता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी