थरथरी व गिरियक में चुनाव कर्मियों को मिली मतदान सामग्री

बिहारशरीफ। थरथरी एवं गिरियक प्रखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी के सरपंच तथा पंच के चुनाव के लिए कल बुधवार को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सोमवार को दोनों प्रखंडों में चुनाव कर्मियों ने योगदान कर लिया। उन्हें चुनाव सामग्री उपलब्ध करा दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:28 PM (IST)
थरथरी व गिरियक में चुनाव कर्मियों को मिली मतदान सामग्री
थरथरी व गिरियक में चुनाव कर्मियों को मिली मतदान सामग्री

बिहारशरीफ। थरथरी एवं गिरियक प्रखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी के सरपंच तथा पंच के चुनाव के लिए कल बुधवार को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सोमवार को दोनों प्रखंडों में चुनाव कर्मियों ने योगदान कर लिया। उन्हें चुनाव सामग्री उपलब्ध करा दी गई। उन्हें मत पेटिका, वोटिग सभी 6 पदों के लिए वोटिग कंपार्टमेंट एवं आवश्यक प्रपत्र आदि सामग्री उपलब्ध करा दी गई। सामग्री लेकर चुनाव कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। वे मंगलवार को अपनी-अपनी ड्यूटी वाली मतदान केंद्र पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मोबाइल एप पर हाजिरी बनाएंगे। यानी मतदान केंद्र पर चुनाव कर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। थरथरी में सात पंचायतों के लिए एक सौ एवं गिरियक में सात पंचायतों के लिए 97 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान कर्मियों को उनकी पारिश्रमिक एवं भोजन व नाश्ते की राशि हाथोंहाथ दी गई। --------------------- थरथरी में दिखी कुव्यवस्था --------------------- थरथरी प्रखण्ड में मतदान सामग्री वितरण के लिए भतहर मध्य विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। सोमवार को यहाँ योगदान करने आए चुनाव कर्मियों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ा। पानी की समुचित व्यवस्था नहीं थी। डिस्पोजल गिलास भी नहीं था। चुनाव कर्मियों को खरीदकर पानी पीना पड़ा। मतपेटी एक दिन पहले देने के सवाल पर मतदान कर्मियों ने हंगामा किया। विरोध के बावजूद मतपेटी व वोटिग कंपार्टमेंट सभी पोलिग पार्टी को उपलब्ध करा दी गई। मतदान कर्मियों को पारश्रमिक की राशि भुगतान में अनावश्यक देर करने का आरोप लगा हंगामा किया। बूथ संख्या 55 के बाद के वाले चुनाव कर्मियों को राशि प्राप्त करने में देर शाम हो गई। --------------------- डीडीसी व एसडीएम से शिकायत ----------------------- चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने पहुँचे डीडीसी वैभव श्रीवास्तव एवं हिलसा के एसडीएम राधाकांत से मतदान कर्मियों ने कुव्यवस्था की शिकायत की। इस पर दोनों अधिकारियों ने निर्वाची अधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीएम ने सभी मतदान कर्मियों से चुनाव सामग्री की पूरी उपलब्धता की जानकारी ली। कहा, जिस पार्टी को कोई सामग्री नहीं मिली है वे तुरन्त सामग्री कोषांग से प्राप्त कर लें।

chat bot
आपका साथी