पौधारोपण कर आक्सीजन की कमी कर सकते हैं पूरा

बिहारशरीफ। स्थानीय एक होटल के सभागार में रविवार को लायंस क्लब आफ नालंदा का पहला इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 12:17 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 12:17 AM (IST)
पौधारोपण कर आक्सीजन की कमी कर सकते हैं पूरा
पौधारोपण कर आक्सीजन की कमी कर सकते हैं पूरा

बिहारशरीफ। स्थानीय एक होटल के सभागार में रविवार को लायंस क्लब आफ नालंदा का पहला इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाइंस नम्रता सिंह, लायंस डाक्टर नंदा गर्ग, प्रोफेसर रामकृष्ण परमहंस, संजय अवस्थी, सपना सिंह, डा. श्याम बिहारी, रंजय राय और अतुल रस्तोगी ने दीप प्रज्वलन कर किया। गया। मंच का संचालन प्रोफेसर संजय कुमार एवं रवि किशोर वर्णवाल ने किया। लायंस क्लब आफ नालंदा के सभी नए सदस्यों को सदस्यता शपथ ग्रहण करवाया गया और सभी सदस्यों को उनका कार्यभार सौंपा गया। कार्यक्रम में क्लब के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में विपरीत परिस्थितियों में भी अपना कर्तव्य निभाने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। लायंस क्लब आफ नालंदा के अध्यक्ष अक्षय रस्तोगी क्लब के द्वारा आगामी समाज कल्याण एवं सेवा कार्यक्रमों को बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हम सभी ने आक्सीजन की कमी से बहुत सारे लोगों को मरते देखा है। आक्सीजन प्लांट लगाना हमारे बस में नहीं है परंतु बृहद पैमाने पर पौधारोपण कर हम आक्सीजन की कमी को दूर कर सकते हैं और पर्यावरण संतुलन में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्यों के द्वारा सदैव सेवा कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर हृदय कुमार, कोषाध्यक्ष रविशंकर कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, डा. अभिषेक कुमार, राहुल कांत, रोहित कुमार, दिवाकर कुमार सिंह, सुशील कुमार, डा. धीरेन्द्र नारायण सिन्हा, मनीष कुमार गुप्ता, सन्नी दयाल, अमरेश कुमार, विशाल रंजन, सुमन सागर, सुशील कुमार, दीपांकर, विवेक कुमार, अनिल कुमार सिन्हा, रवि कुमार, राजकमल प्रसाद, मो. कजाफी, अजीत कुमार, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी