ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

बिहारशरीफ। पिछले एक पखवारे के दौरान जिले में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण का मामले बढ़े हैं। सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि लोगों की लापरवाही के कारण इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:11 AM (IST)
ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

बिहारशरीफ। पिछले एक पखवारे के दौरान जिले में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण का मामले बढ़े हैं। सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि लोगों की लापरवाही के कारण इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं। आधा दर्जन प्रखंड ऐसे हैं जहां के लोग जांच के लिए सैम्पल देने से इंकार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे लोगों को बार-बार समझा रही है बावजूद वे लोग मानने को तैयार नहीं है। दूसरे और मास्क लगाए बिना घर से बाहर निकलने के साथ शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने में भी कोताही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में लोग इस संक्रमण के प्रति जागरूक हुए हैं और बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकल रहे। लेकिन ग्रामीण इलाके में अभी भी लोग इस गंभीर बीमारी के प्रति लापरवाह हैं। सरकारी विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार जिले में अब तक 1.50, 103 लोगों के सैम्पल लिए गए। इसमें 1.48, 486 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 5541 लोग पॉजिटिव पाए गए। जबकि स्वस्थ होने वाले की संख्या 5008 है। इस संक्रमण से अब तक जिले में 39 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1617 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। एक्टिव केस की संख्या जिले में 494 है।

chat bot
आपका साथी