इंश्योरेंस सेक्टर में नालंदा जिला पूरे रीजन में अव्वल : अध्यक्ष डा. जावेद

स्थानीय आशानगर मोहल्ला के एक सभागार में गुरुवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डाक्टर एस जावेद इमाम अवार्ड वितरण समारोह में शामिल हुए। अध्यक्ष व क्षेत्रीय अधिकारी प्रमोद कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:16 PM (IST)
इंश्योरेंस सेक्टर में नालंदा जिला पूरे रीजन में अव्वल : अध्यक्ष डा. जावेद
इंश्योरेंस सेक्टर में नालंदा जिला पूरे रीजन में अव्वल : अध्यक्ष डा. जावेद

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : स्थानीय आशानगर मोहल्ला के एक सभागार में गुरुवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डाक्टर एस जावेद इमाम अवार्ड वितरण समारोह में शामिल हुए। अध्यक्ष व क्षेत्रीय अधिकारी प्रमोद कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद मनीषा सिन्हा ने गणपति वंदना से की। अध्यक्ष डाक्टर जावेद ने बताया कि आज हमलोगों के बीच काफी स्पर्धा बनी हुई है। ग्रामीण बैंक की लगभग 1075 शाखाएं काम कर रही है जिसमें 104 शाखाएं हमारे नालंदा जिला में है। भारत सरकार के कई कार्यक्रम एसएसजी जीविका, पीएमईजीपी, स्टैंड अप इंडिया, पीएम शो निधि योजना, माइक्रो फाइनेंस एवं बैंक रिटेल के तहत आवास ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण एवं सोशल सिक्योरिटी के अंतर्गत ए पीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई आदि कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि नालंदा प्रक्षेत्र ने सभी क्षेत्रों में अपना योगदान बखूबी निभाया है। बैंक के जनरल मैनेजर गांगुली ने बताया कि आज हमारे जितने भी कुशल प्रबंधक कार कैंपजनिग या केयर हेल्थ इंश्योरेंस सभी ने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है। हंड्रेड परसेंट शाखाओं ने 42 लाख का इंश्योरेंस सेक्टर में काम करते हुए पूरे रीजन में बिहारशरीफ परिक्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कार लोन में भी अपने लक्ष्य से 172 फीसद ज्यादा पूरा किया है। पीएमईजीपी में भी टारगेट का 50 परसेंट पूरा किया है। ऐसे लोगों को अध्यक्ष ने सभी शाखा प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। डीबीजीबी के क्षेत्रीय अधिकारी प्रमोद कुमार जायसवाल ने बताया कि अध्यक्ष डा. एस जावेद एवं जनरल मैनेजर ए के गांगुली के कुशल नेतृत्व ने क्षेत्र को अग्रणी बनाने में काफी योगदान दिया है एवं सभी क्षेत्रों में हमारे प्रबंधकों ने प्रथम स्थान पाकर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस अवसर पर केयर हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्रीय अधिकारी रवि कपूर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई मंच का संचालन उर्वशी शर्मा ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर अनिल कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार सिन्हा , रवि कुमार, आशीष कुमार, कुमार गौरव, विश्वजीत कुमार एवं सैकड़ों प्रबंधक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी