कोरोना से मुकाबले को नगरनिगम तैयार, कार्यालय से लेकर घर तक को किया जा रहा सैनिटाइज

बिहारशरीफ। कोरोना संक्रमण से नगरनिगम कार्यालय भी अछूता नहीं है। कई कर्मियों के संक्रमित होने की खबर है। बावजूद लोगों के स्वास्थ्य के प्रति नगर निगम फिक्रमंद है। सफाई कर्मी दिन-रात शहरों की सफाई तथा सैनिटाइजेशन में भिड़े हैं। संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने खास टीम तैयार कर रखी है। यह टीम हर वक्त लोगों की सेवा के लिए मुस्तैद है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 07:03 PM (IST)
कोरोना से मुकाबले को नगरनिगम तैयार, कार्यालय से लेकर घर तक को किया जा रहा सैनिटाइज
कोरोना से मुकाबले को नगरनिगम तैयार, कार्यालय से लेकर घर तक को किया जा रहा सैनिटाइज

बिहारशरीफ। कोरोना संक्रमण से नगरनिगम कार्यालय भी अछूता नहीं है। कई कर्मियों के संक्रमित होने की खबर है। बावजूद लोगों के स्वास्थ्य के प्रति नगर निगम फिक्रमंद है। सफाई कर्मी दिन-रात शहरों की सफाई तथा सैनिटाइजेशन में भिड़े हैं। संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने खास टीम तैयार कर रखी है। यह टीम हर वक्त लोगों की सेवा के लिए मुस्तैद है। जरुरत पड़ने पर केवल एक रिग काफी है। एक रिग में ही स्वच्छता कर्मी आपकी सेवा में हाजिर हैं। हर वार्ड को दिए जा रहे 20 लीटर सैनिटाइजर

मंगलवार को शहर के कई वार्ड तथा कार्यालय को सैनिटाइज किया गया। इसके लिए हर वार्ड को 20 लीटर सेनिटाइजर दिया गया है। जरुरत पड़ने पर इसकी मात्रा बढ़ाई जा सकती है। निगम के कर्मी सड़क, गली, घर तथा कार्यालय तक को सैनिटाइज कर रहे हैं। ताकि संक्रमण के प्रभाव से लोग बच सके। लोगों की प्यास बुझाने के लिए शहर में दिन-रात दौड़ रहे 12 पानी के टैंकर

एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी ओर भीषण गर्मी के कारण जल का अभाव । लेकिन नगर निगम पूरी तत्परता के साथ तमाम चुनौतियों को स्वीकार कर रहा है। लोगों के समक्ष पेयजल की कोई समस्या न हो। इसके लिए पूरे शहर में 12 पानी के टैंकर दिन-रात दौड़ रहे हैं। लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति किया जा रहा जागरूक

कोरोना से बचाव में जागरूकता की सबसे अधिक आवश्यकता है। नगर निगम कूड़ा वाहनों में लगे ध्वनि विस्तारक के माध्यम से लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। लोगों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने को संक्रमण का बड़ा कारण बता रही है। बहुत जल्द लोगों को मिलेगा मुफ्त मास्क

कोरोना से बचाव में मास्क की बड़ी भूमिका है। इसके लिए निगम ने शहरी क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूरों, ठेला चालकों तथा दुकानदारों को मुफ्त मास्क देने की योजना बनाई है। विभाग से इसकी स्वीकृति भी मिल गई है बहुत जल्द लोगों को मुफ्त मास्क मिल सकेगा।

chat bot
आपका साथी