नालंदा में मंत्री ने छठ घाट व सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन

बिहारशरीफ। बिहार के गांवों में अब शहरों जैसी सुविधा हो गई। बिजली की व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हो गया है। सड़कें भी काफी अच्छी हो गई हैं। इससे लोगों को आवागमन में काफी आसानी हो रही है। ये बातें मंत्री श्रवण कुमार ने जगदीश तियारी गांव में 10 लाख की लागत से छठ घाट व मथुरापुर गांव में छह लाख 16 हजार की लागत से बने सामुदायिक भवन के उद्घाटन के दौरान कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 10:48 PM (IST)
नालंदा में मंत्री ने छठ घाट व सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन
नालंदा में मंत्री ने छठ घाट व सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन

बिहारशरीफ। बिहार के गांवों में अब शहरों जैसी सुविधा हो गई। बिजली की व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हो गया है। सड़कें भी काफी अच्छी हो गई हैं। इससे लोगों को आवागमन में काफी आसानी हो रही है। ये बातें मंत्री श्रवण कुमार ने जगदीश तियारी गांव में 10 लाख की लागत से छठ घाट व मथुरापुर गांव में छह लाख 16 हजार की लागत से बने सामुदायिक भवन के उद्घाटन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले के स्वजनों को सरकार चार लाख रुपये दे रही है। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य सरकार पांच करोड़ पेड़ लगाने जा रही है, जिससे बिहार में हरियाली 17 फीसद हो जाएगी। हर मनुष्य साल में कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाए। आज जिस तरह से मौसम का मिजाज बदल रहा उसके लिए पौधा लगाना जरूरी है। बिना पौधरोपण के मौसम का मिजाज नहीं सुधरेगा। उन्होंने कार्यकर्ता से कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लेने की अपील की। साथ ही मास्क का प्रयोग लगाने की की भी बातें कहीं। वहीं, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। हर क्षेत्र में सरकार बेहतर काम कर रही। उन्होंने कहा कि गांव में छठ घाट और सामुदायिक भवन बनने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। छठ करने के लिए अब दूसरे गांव नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, सोनी लाल, राजेंद्र प्रसाद, नवीन कुमार, जिला परिषद सदस्य मीरा कुमारी, सुनील कुमार, शंकर मुखिया, पप्पू मुखिया, प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो. मंजर हसन, शैलेंद्र गराई, डा. सुनील दत्त, सुधीर कुमार, अभिषेक कुमार, जीशान आलम, छोटे महतो, विक्की कुमार, उप प्रमुख संजय यादव, प्रमुख रेखा देवी, जनार्धन चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी