सोमवार से खुल जाएंगे मध्य विद्यालय, फूलों से होगा बच्चों का स्वागत

बिहारशरीफ। बिहार सरकार के जारी गाइडलाइन के अनुसार सोमवार 8 फरवरी से मध्य विद्यालय खुल जाएंगे। पहले दिन फूलों से बच्चों का स्वागत किया जाएगा। नामांकन की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षा 6 से 8 को संचालित करने की तैयारी है। बिना मास्क के कोई भी बच्चा स्कूल नहीं आएगा। हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की बाध्यता रखी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 12:38 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 12:38 AM (IST)
सोमवार से खुल जाएंगे मध्य विद्यालय, फूलों से होगा बच्चों का स्वागत
सोमवार से खुल जाएंगे मध्य विद्यालय, फूलों से होगा बच्चों का स्वागत

बिहारशरीफ। बिहार सरकार के जारी गाइडलाइन के अनुसार सोमवार 8 फरवरी से मध्य विद्यालय खुल जाएंगे। पहले दिन फूलों से बच्चों का स्वागत किया जाएगा। नामांकन की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षा 6 से 8 को संचालित करने की तैयारी है। बिना मास्क के कोई भी बच्चा स्कूल नहीं आएगा। हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की बाध्यता रखी गई है।

स्कूल खोलने की तैयारी जिले के सभी मध्य विद्यालयों में शुरू है। क्लास रूम, बेंच- डेस्क, बरामदा, कार्यालय एवं किचेन शेड आदि को सैनिटाइज किया जा रहा है। प्रत्येक स्कूलों को बच्चों की संख्या के आधार पर मास्क का भी प्रबंध करना है। शिक्षा विभाग भी मास्क उपलब्ध कराएगा। विलम्ब होने या नहीं उपलब्ध होने पर विद्यालय प्रबंधन समग्र शिक्षा अभियान के स्वच्छता मद की 20 फीसद राशि खर्च कर मास्क और हैंड सैनिटाइजर खरीद सकता है। इसकी छूट दी गई हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को कपड़े के दो मास्क मुफ्त में दिए जाएंगे। विद्यालय प्रधानों की बैठक में नियम-कायदे बता दिये गए हैं।

..

चंडी व गिरियक के 10-10 स्कूलों को यूनिसेफ ने दी रकम

यूनिसेफ द्वारा एस-फोर-डी यानी विकास के लिए खेल कार्यक्रम योजना के तहत चंडी एवं गिरियक प्रखण्ड के चुनिदा 10-10 मध्य विद्यालयों को 15- 15 हजार रुपए दिए गये हैं। यूनिसेफ में एस-फोर-डी के जिला समन्वयक ब्रज भूषण वर्मा ने बताया कि इस राशि से मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स आदि खरीद सकते हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम करवा सकते हैं।

..

क्या करना है

----------- -------

* क्लास रूम सैनिटाइज्ड

* फूलों से बच्चों का स्वागत

* मास्क के साथ शिक्षकों व बच्चों का प्रवेश

* हैंड सैनिटाइजर का उपयोग

* चेतना सत्र, कक्षा एवं मध्याह्न भोजन में फिजिकल डिस्टेंस

* भोजन के लिए गोल घेरा का निर्माण

* 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति

* एक दिन छोड़कर बच्चों की उपस्थिति

-------- ----------------

क्या नहीं करना है

-----------------------

- बिना मास्क के प्रवेश नहीं

- स्वच्छता में लापरवाही नहीं

- सभी नामांकित बच्चों की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए

- एक-दूसरे से सटकर मध्याह्न भोजन

- एक दूसरे से सट कर बेंच पर या खुले में बैठना नहीं

- जहां-तहां थूकना नहीं

- शौचालय की सफाई में लापरवाही नहीं

chat bot
आपका साथी