नियुक्ति की आस में बैठे 60 शिक्षकों के बहुरें दिन, कराई गई काउंसलिग

नियुक्ति की आस में बैठे 60 सहायक शिक्षकों का इतंजार अब खत्म हो गया। करीब 20 वर्षों से अधिक से लंबित चल रहे इस 34540 वेतनमान वाले सहायक शिक्षक को आखिरकार हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए सभी को नियुक्त करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद सरकार व वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को कॉलेजिएट स्कूल के शिक्षा विभाग के नए कार्यालय कक्ष के सभागार में सभी 60 शिक्षकों का काउंसलिग हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:12 AM (IST)
नियुक्ति की आस में बैठे 60 शिक्षकों के बहुरें दिन, कराई गई काउंसलिग
नियुक्ति की आस में बैठे 60 शिक्षकों के बहुरें दिन, कराई गई काउंसलिग

बिहारशरीफ : नियुक्ति की आस में बैठे 60 सहायक शिक्षकों का इतंजार अब खत्म हो गया। करीब 20 वर्षों से अधिक से लंबित चल रहे इस 34540 वेतनमान वाले सहायक शिक्षक को आखिरकार हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए सभी को नियुक्त करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद सरकार व वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को कॉलेजिएट स्कूल के शिक्षा विभाग के नए कार्यालय कक्ष के सभागार में सभी 60 शिक्षकों का काउंसलिग कराई गई। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने काउंसलिग के लिए आए शिक्षक अभ्यर्थियों को उनके कर्तव्य बोध का अहसास कराते हुए कहा कि नौकरी मिलना सभी के लिए सुखद होता है। लेकिन इसका लुत्फ आप तभी उठा सकते हैं जब आप पूरी तन्मन्ता के साथ बच्चों के बीच पठन-पाठन में लगाएं। उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच हर तरह से मदद को तत्पर रहेंगे लेकिन आप जितने दिन तक नौकरी करें इसे पूजा समझ कर करे। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा देने से बेहतर कोई भी राष्ट्र सेवा नहीं है। डीईओ ने कहा कि आज सभी अभ्यर्थियों के सारे दस्तावेज जांच किए जा रहे हैं। जांच के बाद मंगलवार को सभी को उनके मनमुताबिक नियुक्ति पत्र के साथ विद्यालयों के लिए विरमित कर दिया जाएगा। इस मौके पर डीपीओ स्थापना अरिजय कुमार के अलावा शिक्षा विभाग के कई कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी