लायंस क्लब बिहारशरीफ ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

बच्चे देश का भविष्य हैं और इनके स्वास्थ्य की देखभाल आवश्यक है। वर्तमान जीवन शैली ने बच्चों के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है। उक्त बातें लायंस क्लब के निदेशक डा. श्याम बिहारी ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के उदघाटन के अवसर पर कही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:08 PM (IST)
लायंस क्लब बिहारशरीफ ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
लायंस क्लब बिहारशरीफ ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : बच्चे देश का भविष्य हैं और इनके स्वास्थ्य की देखभाल आवश्यक है। वर्तमान जीवन शैली ने बच्चों के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है। उक्त बातें लायंस क्लब के निदेशक डा. श्याम बिहारी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के उदघाटन के अवसर पर कही। लायंस क्लब बिहा शरीफ के द्वारा कोसुक स्थित सनबीम सेंट्रल स्कूल में आधुनिक पद्धति के द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब बिहारशरीफ के अध्यक्ष लायन अतुल रस्तोगी ने कहा कि वर्तमान जीवन शैली की वजह से हर उम्र के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। विशेष रूप से बच्चों एवं महिलाओं में आवश्यक खनिज, प्रोटीन, विटामिन्स आदि पोषक तत्वों की मात्रा में कमी पायी जा रही है। उक्त कारण से इनमें रोग प्रतिरोधी क्षमता कम होने की वजह से बीमारी के शिकार हो जाते हैं। छोटे बच्चों की उचित देखभाल आवश्यक है। सचिव लायन प्रमोद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में 300 से ज्यादा लोगों की जांच की गयी। जांच के क्रम में बीमारी से पीड़ित लोगों को उचित सलाह और आवश्यक उपचार की जानकारी दी गयी। जिन लोगों की आंख में रेटिना या वि•ान को लेकर बड़ी समस्या है उनके शल्यक्रिया को भी पूर्णत: लायंस क्लब प्रायोजित करेगा। बच्चों को दांतों में कैविटी से बचने के लिए कम से कम मीठा खाने की सलाह दी गयी। महिलाओं और बुजुर्गों को संतुलित आहार के साथ साथ रोजाना टहलने और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी गयी। जांच शिविर में इन चिकित्सकों का रहा सराहनीय योगदान 1. शिशु रोग विशेषज्ञ - डा श्याम बिहारी 2. फिजिशियन - डा इंद्रजीत कुमार 3. सर्जन - डा बालमुकुंद प्रसाद 4. नेत्र रोग विशेषज्ञ - मेजर अजीत 5. दन्त चिकित्सक - डा रवि कुमार 6. हड्डी रोग विशेषज्ञ - डा नरेंद्र कुमार सिन्हा 7. स्त्री रोग विशेषज्ञ - डा अनिता सिन्हा 8. फिजियोथेरेपिस्ट - डा सुरभि खत्री इस मौके पर लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष लायन धीरज कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। जांच शिविर में पवन राज गुप्ता, शम्भू प्रसाद, विकाश कुमार मेघल, राहुल देव, अभिषेक कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी