सिलाव के 50 राजस्व गांवों में छह का भू-सर्वेक्षण कार्य पूरा

भू-सर्वेक्षण के तहत मंगलवार को सिलाव प्रखंड के पहले राजस्व ग्राम के रैयतों के बीच सर्वेक्षण पूरा कर खेसरा मानचित्र का वितरण किया गया। सिलाव प्रखंड में शुरू किए गए विशेष सर्वेक्षण के तहत यह पहला राजस्व गांव है। जहां सर्वे पूरा कर एलपीएम का वितरण किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:08 PM (IST)
सिलाव के 50 राजस्व गांवों में छह का भू-सर्वेक्षण कार्य पूरा
सिलाव के 50 राजस्व गांवों में छह का भू-सर्वेक्षण कार्य पूरा

संवाद सूत्र, सिलाव : भू-सर्वेक्षण के तहत मंगलवार को सिलाव प्रखंड के पहले राजस्व ग्राम के रैयतों के बीच सर्वेक्षण पूरा कर खेसरा मानचित्र का वितरण किया गया। सिलाव प्रखंड में शुरू किए गए विशेष सर्वेक्षण के तहत यह पहला राजस्व गांव है। जहां सर्वे पूरा कर एलपीएम का वितरण किया गया । वहीं जिला में अब तक कुल 6 राजस्व ग्राम का सर्वेक्षण पूरा किया गया है। बता दें सिलाव के अंतर्गत कुल 50 राजस्व गांव है। जिसके विशेष सर्वेक्षण के लिए दो टीम बनाई गई है।दोनो में कानूनगो और अमीन के द्वारा कार्य किया जा रहा है। सिलाव के सबैत पंचायत के खोंदुपुर मौजा का विशेष सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है। मंगलवार को जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने एलपीएम का वितरण किया। एलपीएम का वितरण करते हुए बंदोवस्त पदाधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि सिलाव अंचल में खोंदुपुर मौजा है। पूर्व में कुल 343 खेसरा था ,जो नए सर्वेक्षण के बाद इसकी संख्या 1217 हो चुकी है। रैयतों को प्लॉट वार एलपीएम दिया गया है। भूमि का दस्तावेज नही प्रस्तुत करने वाले भूमि को किया गया है अनावाद

बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि इस मौजा में भी कुछ भूमि का दस्तावेज रैयत के द्वारा प्रस्तुत नही किया गया है,जिसे अनावाद विहार सरकार ने किया है,लेकिन वैसे रैयत को रहात भी दी गई है। वे15 दिनों के अंदर फार्म 8 के साथ उचित दस्तावेज के साथ अपना आपत्ति दर्ज करा लें। जिसके बाद निष्पादन किया जाएगा। इस मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी नालन्दा सतीश कुमार शर्मा के साथ साथ डीसीएलआर राजगीर संजय कुमार एवं जिला सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार भारती, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सपना कुमारी,कानूनगो धीरू कुमार,अमीन प्रहलाद एवं समस्त अमीन व लिपिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी