अखंड कीर्तन को लेकर नालंदा के भागनबीघा में निकली कलश यात्रा

बिहारशरीफ। भागन बीघा के ग्राम रक्षा दल छठ पूजा समिति देवनागरी मोरा तालाब कमेटी की ओर से इस साल भी तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 11:38 PM (IST)
अखंड कीर्तन को लेकर नालंदा के भागनबीघा में निकली कलश यात्रा
अखंड कीर्तन को लेकर नालंदा के भागनबीघा में निकली कलश यात्रा

बिहारशरीफ। भागन बीघा के ग्राम रक्षा दल छठ पूजा समिति देवनागरी मोरा तालाब कमेटी की ओर से इस साल भी तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को मोरा तालाब छठ घाट से 101 महिलाओं ने सर पर कलश लेकर पूरे पंचायत में कलश यात्रा निकालकर भ्रमण किया। 14 जुलाई को 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा और 15 जुलाई को विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक कुंदन सिंह ने कहा कि गांव में सुख शांति और भक्तिमय का वातावरण बना रहे, इसके लिए हर साल की तरह इस साल भी है ग्रामीणों की मदद से यह तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से धर्म को जागृत किया जाता है। सभी हिदू धर्म के लोगों को पुन: जागृत करना और धर्म की ओर अग्रसर करना वर्तमान में जो कोरोना काल चल रहा है उसकी मुक्ति के लिए भी इसलिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम के उपाअध्यक्ष शंकर सिंह ने कहा कि कलश विश्व ब्रह्मांड का, विराट ब्रह्म का,भू-पिड (ग्लोब) का प्रतीक है। इसे शांति और सृजन का संदेशवाहक कहा जाता है। इस मौके पर ग्राम रक्षा दल छठ पूजा समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह, सचिव मंटू सिंह उपाध्यक्ष शंकर सिंह, उपसचिव गौतम सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील सिंह, श्रीरंजन सिंह, हरिद्वार सिंह, भूषण सिंह, दिनेश सिंह, नरेश सिंह, कृष्ण सिंह, राजवीर सिंह, महेश सिंह, मदन प्रसाद सिंह, राजा कुमार एवं समस्त मोरातालाब पंचायत के ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी