वोट फीसद बढ़ाए बिना अच्छी सरकार का गठन असंभव

बिहारशरीफ। मतदान प्रतिशत बढ़ाना स्वीप के लिए भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसके लिए स्वीप कर्मी दिन-रात पसीने बहा रहे हैं। कहीं रंगोली तो कहीं नाटक मंचन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को जिले के कई प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वीप कर्मी हाथ में तख्तियां लिए मतदाताओं को जागरूक करते रहें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:05 AM (IST)
वोट फीसद बढ़ाए बिना अच्छी सरकार का गठन असंभव
वोट फीसद बढ़ाए बिना अच्छी सरकार का गठन असंभव

बिहारशरीफ। मतदान प्रतिशत बढ़ाना स्वीप के लिए भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसके लिए स्वीप कर्मी दिन-रात पसीने बहा रहे हैं। कहीं रंगोली तो कहीं नाटक मंचन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को जिले के कई प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वीप कर्मी हाथ में तख्तियां लिए मतदाताओं को जागरूक करते रहें। इस अभियान में बड़ी संख्या में स्वीप महिलाएं भी शामिल थी। वहीं इसलामपुर में स्वीप अभियान के तहत वोटरों को जागरुक करने के लिए शनिवार को रैली निकाली गई। जिसमें दिव्यांग के साथ दर्जनों स्वीपकर्मियों ने भाग लिया। इस रैली को डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन, बीडीओ चंदन कुमार एवं •ालिा ब्राण्ड एंबेसडर आशुतोष कुमार मानव ने संयुक्त रूप से हरी झडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रैली में शामिल प्रखंड के दिव्यांगों एवं महिला स्वीप कर्मियों ने विभिन्न श्लोगन से सुसज्जित तख्ितयां हाथों में लेकर शहर की परिक्रमा की। इस दौरान लोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए श्लोग्न भी पढ़ते रहें। इस मौके पर जिला स्वीप आइकॉन ने कहा कि सभी मतदाता एवं दिव्यांग दिल से ठान लेंगे तो इस बार विधानसभा के चुनाव में मतों का प्रतिशत बढ़ना तय है। डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रखंड के समस्त स्वीपकर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की तथा स्वीप अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। बीडीओ चंदन कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिक मतदाता एकजुट होकर अपना अपना कीमती वोट जरूर दें। जब तक वोट प्रतिशत नहीं बढ़ेगा तब तक अच्छी सरकार का गठन संभव नहीं है। दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष हृदय यादव ने रैली में शामिल नि:शक्त मतदाताओं की हौसला आफजाई करते हुए मतदाताओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान प्रखंड सभागार में क्विज, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पेंटिग, रंगोली समेत कई तरह के स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सीडीपीओ नीलम सिन्हा, राष्ट्रीय पारा ऐथलिट कुन्दन कुमार पाण्डेय, गजेंद्र मोहन, बुनियादी केंद्र के अरविद कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी