विज्ञान के क्षेत्र में जिले के बच्चे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करते रहे हैं बेहतर प्रदर्शन : डीईओ

बिहारशरीफ। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिलास्तरीय विज्ञान एवं भूगोल के शिक्षकों को प्रशिक्षण सह कार्यशाला बेबिनार गुगल मिट के माध्यम से किया गया। इस बेविनार का विषय जीवन हेतु विज्ञान है। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के लगभग 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:11 AM (IST)
विज्ञान के क्षेत्र में जिले के बच्चे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करते रहे हैं बेहतर प्रदर्शन : डीईओ
विज्ञान के क्षेत्र में जिले के बच्चे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करते रहे हैं बेहतर प्रदर्शन : डीईओ

बिहारशरीफ। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिलास्तरीय विज्ञान एवं भूगोल के शिक्षकों को प्रशिक्षण सह कार्यशाला बेबिनार गुगल मिट के माध्यम से किया गया। इस बेविनार का विषय जीवन हेतु विज्ञान है। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के लगभग 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस बेविनार का उद्घाटन ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण अभी स्कूल-कॉलेज बंद है बावजूद ऑनलाइन विज्ञान का कार्यक्रम आयोजित कर संयोजक शैलेन्द्र प्रसाद ने एक बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि आज का टॉपिक सतत जीवन हेतु विज्ञान है यानी बिना विज्ञान विकास व जीवन अधूरा है। जिला समन्वयक ने कहा कि कोई भी स्थिति या परिस्थिति आएगा लेकिन विज्ञान का कार्यक्रम नहीं रूक सकता। उन्होंने उपस्थित तमाम शिक्षकों से अभी से परियोजना बनाने में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय विज्ञान कांग्रेस 5 से 10 दिसम्बर को होनी है। राज्यस्तरीय विज्ञान कांग्रेस 27-29 दिसम्बर को होगी। डीईओ मनोज कुमार ने कहा कि कि विज्ञान के क्षेत्रों में नालंदा जिला हमेशा अग्रणी रहा है। हमारे स्कूल के बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जय बनर्जी ने विज्ञान के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करना शिक्षकों का कर्तव्य ही नहीं बल्कि दायित्व भी है। बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करना शिक्षकों का ही काम है। इस मौके पर रिसोर्स पर्सन डॉ अरुण कुमार, डॉ सीएस झा, डॉ एसके पी सिन्हा, डॉ जावेद आलम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी