जनकल्याण के लिए त्याग करने वाले हो जाते हैं अमर: शिक्षा मंत्री

राजगीर । जनहित के काम में योगदान देने और त्याग करने वाले अमर हो जाते हैं। वैसे लोग साद के लिए लोगों के दिल में बस जाते हैं। यह बातें शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच विद्यालय बेलदार बिगहा में रविवार को विद्यालय के लिए भूमि दान करने वाले दिवंगत नंदकिशोर प्रसाद की आदमकद प्रतिमा के अनावरण के बाद कही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:12 PM (IST)
जनकल्याण के लिए त्याग करने वाले हो जाते हैं अमर: शिक्षा मंत्री
जनकल्याण के लिए त्याग करने वाले हो जाते हैं अमर: शिक्षा मंत्री

राजगीर । जनहित के काम में योगदान देने और त्याग करने वाले अमर हो जाते हैं। वैसे लोग साद के लिए लोगों के दिल में बस जाते हैं। यह बातें शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय बेलदार बिगहा में रविवार को विद्यालय के लिए भूमि दान करने वाले दिवंगत नंदकिशोर प्रसाद की आदमकद प्रतिमा के अनावरण के बाद कही। मौके पर ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद थे। इसके अलावा विद्यालय परिसर में नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनवाए गए पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया गया।

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने आगे कहा कि यह दिन इस क्षेत्र के लोगों के लिए गौरवान्वित होने का दिन है। स्व.नंदकिशोर बाबू ने इस इलाके में शिक्षा की अलख जगाने को लेकर त्याग किया था। फलस्वरूप यहां आज प्लस टू विद्यालय है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि स्व नंदकिशोर प्रसाद गुरु समान थे। जिस समय इस विद्यालय की नींव रखी गई होगी, कितनी कठिनाई हुई होगी। इस विद्यालय से पढ़े छात्र डॉक्टर, इंजीनियर एवं अन्य क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं। मौके पर विद्यालय निर्माण के समय के विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य रहे रामेश्वर प्रसाद एवं विद्यालय स्थापना में सहयोगी रहे अवकाश प्राप्त शिक्षक देवनंदन प्रसाद सिंह को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान स्थानीय विधायक रवि ज्योति, विधान पार्षद रीना यादव, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, पीओ राकेश रंजन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी