हिलसा 549 लोगों ने भरा नामांकन का पर्चा

हिलसा प्रखंड में नवम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जनसैलाब उमड़ आया। सोमवार को 301 महिलाओं समेत 549 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:59 PM (IST)
हिलसा 549 लोगों ने भरा नामांकन का पर्चा
हिलसा 549 लोगों ने भरा नामांकन का पर्चा

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) : हिलसा प्रखंड में नवम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जनसैलाब उमड़ आया। सोमवार को 301 महिलाओं समेत 549 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। दूसरे दिन कामता पंचायत के निवर्तमान मुखिया पवन कुमार, रेडी पंचायत के निवर्तमान मुखिया सुबोध कुमार, कपसियावां पंचायत की निर्वतमान मुखिया नीलम कुमारी, पुना पंचायत की निर्वतमान मुखिया कुमारी संजू सिन्हा, मिर्जापुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया जतन पासवान, जूनियर पंचायत के निवर्तमान मुखिया लक्ष्मण पाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनके अलावा अरपा पंचायत से किरण कुमारी, कपसियावा से सियामनी देवी एवं मंजू देवी, कामता पंचायत से इंद्रजीत कुमार एवं महासुंदरी देवी, इंदौत पंचायत से पूर्व विधान परिषद सदस्य हीरा प्रसाद बिद की पत्नी कमला देवी एवं अजीत कुमार सिन्हा, 12 पंचायत से मिथिलेश कुमार, पिकी कुमारी उर्फ सुषमा कुमारी, धर्म शिला देवी एवं अजय प्रसाद, अकबरपुर पंचायत से कविता देवी, कावा पंचायत से सुनीता देवी, मिर्जापुर पंचायत से सुधा देवी एवं रामविलास पासवान, रेडी पंचायत से चंद्रदेव बिद, नागेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार, चंदन प्रसाद एवं बनारसी पासवान, कोरावां पंचायत से गीता देवी एवं आषाढ़ी पंचायत से पुनकी देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन प्रपत्र भरी है। सरपंच पद के लिए 19 पुरुष एवं 12 महिलाओं ने नामांकन प्रपत्र भरा है। वहीं पंचायत समिति पद के लिए 23 पुरुष एवं 24 महिलाओं ने नामांकन दाखिल की है। वार्ड सदस्य पद के लिए 167 महिलाओं समेत 322 लोगों ने पर्चा भरा है। जबकि पंच पद के लिए 84 महिलाओं समेत 119 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। विदित हो कि हिलसा प्रखंड के 15 पंचायत के लिए 15 मुखिया, 15 सरपंच, 21 पंचायत समिति सदस्य, दो जिला परिषद सदस्य, 212 वार्ड सदस्य एवं 212 पंच पद के लिए चुनाव होना है। 15 पंचायतों में से छह पंचायतों के मुखिया एवं सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।

.... इनसेट के लिए फोटो - 9 एवं 11

चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बावजूद भीड़ ने तोड़ डाली वेरीकेटिग संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) : पंचायत चुनाव का नामांकन प्रपत्र भरने के लिए पहले दिन से ही हिलसा प्रखंड कार्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में काफी गहमागहमी शुरू हो गई थी। नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को सैकड़ों प्रत्याशी सैकड़ों- हजारों समर्थकों के साथ हिलसा प्रखंड कार्यालय में नामांकन कराने के पहुंचे थे। जनसैलाब के कारण हिलसा बाजार के साथ एसएच चार पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस प्रशासन व्यापक व्यवस्था के बावजूद भीड़ ने प्रखंड कार्यालय परिसर के बैरिकेडिग को ध्वस्त कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हिलसा के थाना अध्यक्ष अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ कमान संभाल रखी थी ।

.....

इनसेट के लिए हिलसा पश्चिमी जिप से दो एवं पूर्वी से आठ ने भरा नामांकन का पर्चा

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) : सोमवार को हिलसा पश्चिमी जिला प्रादेशिक क्षेत्र से दो महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल की। वही हिलसा पूर्वी जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र से दो महिलाएं समेत आठ लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा है। महिलाओं के लिए आरक्षित हिलसा पश्चिमी जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र से सोमवार को पम्मी कुमारी एवं अंजली राय ने नामांकन पत्र दाखिल की है। जबकि बीते शनिवार को एकमात्र महिला मुरली गढ़ की कांति देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल की थी। इस तरह हिलसा पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र से अब तक तीन महिलाएं नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। वहीं दूसरे दिन सोमवार को हिलसा पूर्वी प्रादेशिक क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने का श्री गणेश हुआ। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित क्षेत्र के लिए पन्नालाल प्रसाद सविता देवी राजीव रंजन कृष्ण नंदन प्रसाद धर्मवीर कुमार दुलारचंद प्रसाद सोनू पंडित एवं ममता देवी ने नामनिर्देशन प्रपत्र दाखिल की है। इन दोनों जिला परिषद क्षेत्र के लिए अभ्यर्थी 29 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

.....

इनसेट के लिए अंतिम दिन चंडी पश्चिमी जिप से चार एवं पूर्वी से एक ने भरा पर्चा

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) : सातवें चरण में चंडी प्रखंड के दो जिला परिषद क्षेत्र के लिए हिलसा अनुमंडल कार्यालय में अंतिम दिन सोमवार को चार महिला समेत पांच लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसमें चंडी पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र के लिए अंजलि कुमारी, अभिप्रिया कुमारी, पिकी देवी एवं उषा देवी तथा चंडी पूर्वी जिला परिषद प्रादेशिक क्षेत्र से शशि रंजन सुमन शामिल हैं। इस तरह चंडी पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र से नामांकन करने वाली महिलाओं की संख्या 15 हो गई है है। वही चंडी पूर्वी क्षेत्र से नामांकन करने वालों की संख्या आठ हो गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी। 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे और उसी दिन शाम चार बजे के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। इन दोनों जिला परिषद प्रादेशिक क्षेत्रों के लिए मतदान 15 नवंबर को एवं मतगणना 17 नवंबर को होगी।

chat bot
आपका साथी