नालंदा में ऑटो की ठोकर से नाती की मौत, नानी की हालत गंभीर

तेज गति से आ रहे ऑटो ने नानी-नाती को मारी ठोकर गुस्साए ग्रामीणों ने ऑटो चालक को पीटा देर तक होता रहा बवाल।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:13 PM (IST)
नालंदा में ऑटो की ठोकर से नाती की मौत, नानी की हालत गंभीर
नालंदा में ऑटो की ठोकर से नाती की मौत, नानी की हालत गंभीर

संवाद सूत्र, एकंगरसराय, नालंदा : एकंगरसराय थाना के मोसिमगंज गांव में शुक्रवार को ऑटो ने सड़क किनारे खड़े नानी तथा नाती को कुचल डाला। इस घटना में नाती तेजस्वी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं नानी चन्दावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल चन्दावती को ग्रामीणों की मदद से एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने टेंपो चालक की जमकर पिटाई कर दी। जिसे गंभीर हालत में एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक राज ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया। ऑटो चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे विम्स रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि उतरनामां गांव निवासी समीर प्रसाद का 8 वर्षीय पुत्र तेजस्वी कुमार करीब 6 माह पहले एंकंगरसराय अपने नाना के घर आया था। शुक्रवार को अपनी नानी चन्दावती देवी के साथ वह सड़क किनारे पेड़ की छांव में खड़ा था। तभी औंगारी की ओर से तेज गति से आ रही एक टेम्पू ने नानी, नाती को कुचल दिया। जिससे नाती तेजस्वी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही नानी चन्दावती देवी गम्भीर रूप से घायल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। चालक औंगारी महमदपुर गांव निवासी लखन रविदास का पुत्र राजेश कुमार बताया गया।

ट्रकों की सीधी टक्कर में चालक-खलासी घायल

संवाद सूत्र बिन्द: स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर बिद गांव के समीप जिरायन पुल पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक का चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शेखपुरा से ट्रक पर गिट्टी लोड कर ट्रक पटना जा रहा था इसी क्रम में बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग के जिरायन पुल पर रहुई की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे खाली ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें लोड ट्रक का चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों की पहचान मोतिहारी जिले के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी असगर साई व मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र के सरामा निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए बिद पीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी