विहिप की बैठक में देशभक्त ताकतों को संगठित करने पर बल

प्रखंड के अभियंत्रण महाविद्यालय चंडी के समीप निजी मकान में विश्व हिदू परिषद की बैठक आहूत किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वंयसेवक के जिला सेवा प्रमुख श्री राजेंद्र जी ने किया। मौके पर राजेंद्र जी ने बताया की अनेक स्थानों एवं शिक्षण संस्थानों में भारत की बर्बादी के नारे लगाए जा रहे हैं आतंकियों का गुणगान किया जा रहा है देश तोड़ने का षड्यंत्र चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:14 AM (IST)
विहिप की बैठक में देशभक्त ताकतों को संगठित करने पर बल
विहिप की बैठक में देशभक्त ताकतों को संगठित करने पर बल

चंडी : प्रखंड के अभियंत्रण महाविद्यालय चंडी के समीप निजी मकान में बुधवार को विश्व हिदू परिषद की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक  के जिला सेवा प्रमुख राजेंद्र जी ने किया। उन्होंने बताया कि अनेक स्थानों एवं शिक्षण संस्थानों में भारत की बर्बादी के नारे लगाए जा रहे हैं, आतंकियों का गुणगान किया जा रहा है, देश तोड़ने का षड्यंत्र चल रहा है। इस परिस्थिति में देशभक्त ताकतों को संगठित करने की आवश्यकता है। प्रांत मंत्री परशुराम जी ने बताया कि विगत 53 वर्षों में सतत कार्य करते हुए विश्व हिदू परिषद ने विश्व के 80 देशों में संगठन का विस्तार किया है। भारत में कुल 75 हजार समितियां, 50 हजार सत्संग एक लाख एकल विद्यालय, सात हजार सेवा प्रकल्प, 370 गौशाला व 341 पंचगव्य निर्माण केंद्र आदि के माध्यम से अहर्निश कार्य चल रहा है। कहा कि सभी मत, पंथ, संप्रदाय, जाति व वर्ग के हिदू स्त्री व पुरुष विश्व हिदू परिषद के हित चितक बनें और पुन: अपने राष्ट्र  को परम वैभव तक पहुंचाएं। सूरज कुमार उर्फ बंटी को प्रखंड मंत्री तथा  विश्व हिदू परिषद के प्रखंड संयोजक नीतीश कुमार को बनाया गया। अंत में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ बैठक सम्पन्न हुई। मौके पर जिला सह संयोजक अजय कुमार, शाखा कार्यवाहक रंजीत पांडे, राहुल कुमार सहित अन्य लोग शामिल था।

chat bot
आपका साथी