हरनौत में रुई व डेकोरेशन दुकान में आग

संवाद सहयोगी हरनौत (नालंदा) शुक्रवार की अल सुबह करीब 3 बजे हरनौत बाजार में बमबम रुई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:58 PM (IST)
हरनौत में रुई व डेकोरेशन दुकान में आग
हरनौत में रुई व डेकोरेशन दुकान में आग

संवाद सहयोगी, हरनौत (नालंदा) : शुक्रवार की अल सुबह करीब 3 बजे हरनौत बाजार में बमबम रुई एवं डेकोरेशन दुकान में आग लग गई। स्थानीय थाने एवं पड़ोस के थाने की अग्निशमन टीम तत्काल मौके पर पहुंची। बावजूद इसके आग पर काबू पाने में पांच घण्टे से अधिक लग गए। इतनी देर में लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई। रुई के अलावा डेकोरेशन के साजोसामान जल गए। दुकानें रामनन्दन स्वर्णकार के मकान को भी बड़ा नुकसान होने की खबर है। दीवारों एवं छत में दरार पड़ गई हैं। छत की कड़ियां जल गयीं हैं। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। दुकान में बिजली की पहुंच भी नहीं है। चर्चा है कि किसी ने दुश्मनी साधने के लिए दुकान में आग लगा दी होगी। व्यवसायी चन्दन कुमार ने बताया कि गुरुवार को ही चार लाख रुपए की रुई मंगवाई गई थी। बताया कि डेकोरेशन के सामान के साथ चार डीजी सेट भी जल गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि डीजल इंजन जेनरेटर सेट में आग लगने के कारण ही यह भीषण रूप लिया। थानाध्यक्ष देवानन्द शर्मा ने बताया कि घटना स्थल मौजूद पुलिस कर्मियों ने बचाव कार्य किए। ------------------------- दमकल की डिलीवरी पाइप पड़ गई छोटी ------------------------ दमकल की डिलीवरी पाइप छोटी हो जाने के कारण आग पर काबू पाने में बिलम्ब हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि थानों से आई दमकल में पानी भी कम था। पर्याप्त लंबाई में पाइप भी नहीं था। पड़ोसियों ने घर का डिलीवरी पाइप दिया जिससे आग बुझाने में मदद मिली। दमकल को पानी भर कर दोबारा आना।पड़ा। बिहारशरीफ से अग्नि शाम दस्ता पहुंचने के बाद आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। आग बुझाने में अग्नि शमन टीम को स्थानीय लोगों ने मदद पहुँचायी। --------------------------- सेना के जवान ने किया बड़ा काम -------------------------- छुट्टियों में घर आये सेना के जवान आशीष कुमार ने आग बुझाने में बड़ा काम किया। पड़ोसी संतोष कुमार ने बताया कि आशीष ने प्रशिक्षण कौशल का उपयोग बचाव कार्य में किया। बताया कि आशीष की मेहनत से अग्नि शमन टीम को काफी सहयोग मिला।

chat bot
आपका साथी