फॉर्म भरने के नाम पर वसूली के विरोध में छात्राओं ने किया हंगामा

बिहारशरीफ। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक कला एवं विज्ञान खंड प्रथम एवं द्वितीय का परीक्षा फॉर्म भरा रहा है जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा साफ निर्देश है कि परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। कॉलेजों में इसकी हार्ड कॉपी जमा नहीं करनी है। परंतु देवशरण वीमेंस इवनिग कॉलेज में छात्रों से फॉर्म जमा करने के नाम पर अवैध रूप से शुल्क लिया जा रहा था जिससे छात्राएं आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आई और करीब डेढ़ से दो घंटे तक जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:03 PM (IST)
फॉर्म भरने के नाम पर वसूली के विरोध में छात्राओं ने किया हंगामा
फॉर्म भरने के नाम पर वसूली के विरोध में छात्राओं ने किया हंगामा

बिहारशरीफ। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक कला एवं विज्ञान खंड प्रथम एवं द्वितीय का परीक्षा फॉर्म भरा रहा है जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा साफ निर्देश है कि परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। कॉलेजों में इसकी हार्ड कॉपी जमा नहीं करनी है। परंतु देवशरण वीमेंस इवनिग कॉलेज में छात्रों से फॉर्म जमा करने के नाम पर अवैध रूप से शुल्क लिया जा रहा था, जिससे छात्राएं आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आई और करीब डेढ़ से दो घंटे तक जाम कर दिया। बिहारशरीफ नगर जिला छात्र जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष राजेश कुमार एवं प्रदेश महासचिव नवीन कुमार मौके पर पहुंच कर आक्रोशित छात्राओं को समझाकर जाम हटाया। छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन से बात कर उनकी समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया। साथ ही लिए गए अतिरिक्त शुल्क वापस कराने का भी आश्वासन दिया। छात्र नेता मनीष कुमार चौधरी, महासचिव प्रशांत कुमार, सेक्टर अध्यक्ष-श्याम कुमार, अभिषेक कुमार, छात्र नेता-राम कुमार, सागर कुमार, प्रेम कुमार आदि लोग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी