यूरिया को लेकर किसानों ने किया हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

नालंदा। जिले में चल रही यूरिया खाद की किल्लत को लेकर आए दिन हो रहे हंगामे के बीच रविवार को हिलसा में भी किसानों के सब्र का बांध टूट गया। रविवार को हिलसा मुख्य बाजार के पटेल नगर एवं बुक सेंटर के पास स्थित उर्वरक विक्रेता की दुकान के आगे किसानों ने हंगामा किया। यूरिया खाद के लिए सुबह से आकर इंतजार कर रहे किसानों का धैर्य धैर्य दोपहर होते-होते जवाब दे गया। दोनों विक्रेताओं के दुकान के आगे सड़क को आक्रोशित किसानों ने जाम कर दिया। इसकी सूचना पाकर हिलसा के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी दल बल के साथ पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:45 PM (IST)
यूरिया को लेकर किसानों ने किया हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
यूरिया को लेकर किसानों ने किया हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

नालंदा। जिले में चल रही यूरिया खाद की किल्लत को लेकर आए दिन हो रहे हंगामे के बीच रविवार को हिलसा में भी किसानों के सब्र का बांध टूट गया। रविवार को हिलसा मुख्य बाजार के पटेल नगर एवं बुक सेंटर के पास स्थित उर्वरक विक्रेता की दुकान के आगे किसानों ने हंगामा किया। यूरिया खाद के लिए सुबह से आकर इंतजार कर रहे किसानों का धैर्य धैर्य दोपहर होते-होते जवाब दे गया। दोनों विक्रेताओं के दुकान के आगे सड़क को आक्रोशित किसानों ने जाम कर दिया। इसकी सूचना पाकर हिलसा के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी दल बल के साथ पहुंचे। किसानों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया एवं महिला एवं पुरुष किसानों को लाइन में खड़ा करवा कर उर्वरक का वितरण शुरू करवाया। यूरिया खाद लेने आए किसानों ने आरोप लगाया कि खाद की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है। जिसके कारण किसान पूरे दिन लाइन में खड़ा रहते हैं । लेकिन खाद मिल नहीं पाता है। सरकार पूरी तरह से किसानों को खाद मुहैया कराने में विफल दिख रही है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने में नाकाम है। कुछ दुकानदार सही कीमत में खाद का वितरण कर रहे हैं वहीं कुछ दुकानदार अधिक दाम वसूलने में लगे हुए हैं। अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को कई निर्देश भी जारी किए गए, लेकिन उसका कोई प्रभाव उनपर नहीं दिख रहा है। खाद का स्टाक दुकान में रहते हुए भी वे स्पष्ट तौर पर खत्म हो गया का जवाब दे देते है।

chat bot
आपका साथी