सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट में काम कर रहा फर्जी पर्यवेक्षक गिरफ्तार

नालंदा जिले में सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिग नेटवर्क एंड सिस्टम) परियोजना में फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर पिछले डेढ़ महीने से काम कर रहे पर्यवेक्षक शेखपपुरा जिला के जयरामपुर थाना निवासी कन्हैया कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:10 AM (IST)
सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट में काम कर रहा फर्जी पर्यवेक्षक गिरफ्तार
सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट में काम कर रहा फर्जी पर्यवेक्षक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता,बिहारशरीफ: नालंदा जिले में सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिग नेटवर्क एंड सिस्टम) परियोजना में फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर पिछले डेढ़ महीने से काम कर रहे पर्यवेक्षक शेखपपुरा जिला के जयरामपुर थाना निवासी कन्हैया कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमारर ने बताया कि टीसीएस लिमिटेड के प्रबंधक व सिस्टम सर्विस स्टेशन के प्रोजेक्ट हेड मुकेश कुमार के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई है। पूछताछ में कन्हैया ने पुलिस को बताया कि सिस्टम सर्विस स्टेशन ,बिहार के भेंडर सत्यम सांडिल ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया था। जिसमें सैलरी से तीन हजार रुपए देने की बात कही गई थी। वही प्रोजेक्ट हेड मुकेश कुमार ने बताया कि जिस पत्र के आधार पर कन्हैया नौकरी कर रहा था,वह फर्जी है। पत्र में अंकित ज्ञापांक संख्या व हस्ताक्षर को स्कैन कर यह नियुक्ति पत्र बनाया गया है। क्योंकि उक्त नंबर का पत्र किशनगंज में कार्यरत अलख निरंजन व मो.हसन रजा के नाम से निर्गत किया गया था। अब सवाल यह है कि जब कंपनी ने कोई नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया तो कंपनी व नालंदा में इस प्रोजेक्ट के नोडल पदाधिकारी ने कन्हैया की पूरी छानबीन क्यों नहीं की । आखिर कन्हैया कैसे पुलिस के नाक के नीचे काम करता रहा। सिस्टम सर्विस स्टेशन ने पिछले डेढ़ महीने से अन्य स्टाफ से कन्हैया के बारे में क्यों नहीं पूछा। बिना पहचान पत्र के वह कैसे काम कर रहा था। ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब फिलहाल टीसीएस व सिस्टम सर्विस स्टेशन के अधिकारी के पास नहीं है। सवाल पूछने पर वह भी टाल-मटोल करने लगे। अब पुलिस को इस मामले में गंभीरता से जांच करनी होगी कि कही कंपनी के अन्य लोग तो इस खेल में शामिल नहीं है। इसका खुलासा सत्यम सांडिल की गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस खेल का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा। पुलिस जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी