अलग-अलग विवाद में दर्जन भर लोग जख्मी, पांच रेफर

बिहारशरीफ। स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्तरी कोरिया टोले में मंगलवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिसक झड़प हुई जिसमें एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों में पांच को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 07:06 PM (IST)
अलग-अलग विवाद में दर्जन भर लोग जख्मी, पांच रेफर
अलग-अलग विवाद में दर्जन भर लोग जख्मी, पांच रेफर

बिहारशरीफ। स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्तरी कोरिया टोले में मंगलवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिसक झड़प हुई, जिसमें एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों में पांच को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। घायलों में उत्तरी कोइरी टोला मोहल्ला के एक पक्ष से मनीष कुमार, बालकृष्ण मेहता, योगेंद्र प्रसाद, माया देवी, दूसरे पक्ष से भाई-बहन, दीपक कुमार आरती कुमारी समेत दर्जनों लोग हैं। सभी को आसपास के लोगों की मदद से हिलसा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उचित इलाज के बाद पांच लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। एक पक्ष की ओर से जख्मी मनीष कुमार ने बताया कि विवाद का कारण जमीन विवाद है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से रविद्र प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार का कहना है कि वह मोबाइल से फोटो और वीडियो मेरे परिवार का बनाता है। हिलसा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर बुधवार की देर रात चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथू गांव में घरेलू विवाद एवं पुराना धान बेचने को लेकर पहले चाचा छोटू बिद एवं भतीजा ओमप्रकाश बिद आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते परिवार के लोग आपस में हाथापाई करने, बेटे और पोते को आपस में लड़ते देख बीच-बचाव करने आई सोनमंती देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। जख्मी सोनमती देवी एवं पुत्र छोटू बिद को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, टुन्नी बिद एवं छोटू बिद दोनों भाइयों का बटवारा विगत कई साल पहले हो गया था। लेकिन, छोटे बेटे छोटू बिद के यहां उसकी मां सोमवती देवी एवं पिता विजय बिद साथ में रहते हैं चिकसौरा पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

chat bot
आपका साथी