बाल दिवस की पूर्व संध्या पर डैफोडिल बच्चों ने खूब की मस्ती

बच्चों के लिए खुशियों की पैगाम लेकर आता है बाल दिवस। दिवस के एक दिन पहले से ही बच्चे मस्ती के मूड में दिखने लगते हैं। बाल दिवस के पूर्व संध्या पर बुधवार को पटेल नगर स्थित गुरुकुल विद्यापीठ में व्यंजन मेले तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर बच्चों ने अपने नृत्य-गायन पर जहां खूब तालियां बटोरी वहीं बच्चों ने मेले में मौजूद लजीज व्यंजन का भरपूर आनंद लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:18 AM (IST)
बाल दिवस की पूर्व संध्या पर डैफोडिल बच्चों ने खूब की मस्ती
बाल दिवस की पूर्व संध्या पर डैफोडिल बच्चों ने खूब की मस्ती

बिहारशरीफ: बच्चों के लिए खुशियों की पैगाम लेकर आता है बाल दिवस। दिवस के एक दिन पहले से ही बच्चे मस्ती के मूड में दिखने लगते हैं। बाल दिवस के पूर्व संध्या पर बुधवार को पटेल नगर स्थित गुरुकुल विद्यापीठ में व्यंजन मेले तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर बच्चों ने अपने नृत्य-गायन पर जहां खूब तालियां बटोरी वहीं बच्चों ने मेले में मौजूद लजीज व्यंजन का भरपूर आनंद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों ने पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सचिव प्रमोद कुमार, पूनम कुमारी, लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र कुमार सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद था। वहीं मंगलास्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में भी बाल दिवस के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने गीत-संगीत का ऐसा शमां बांधा कि लोग देर शाम तक कार्यक्रम में मौजूद रहे। बच्चों की कला की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के निदेशक रविचंद कुमार ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं। केवल उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस खास मौके पर किसान कॉलेज के लेखापाल रश्मि रानी, प्राचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद, वंदना कुमारी, फरहीन आलम, सुब्रतो कुमार सिंह, पवन सिंह, मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी