11 महीने में 789 बाइक ले गए बदमाश

बिहारशरीफ। शहर या जिले का शायद ही ऐसा कोई कोना होगा जहां बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम नहीं दिया गया हो। जिले में औसतन हर रोज बाइक चोरी की दो घटना होती है। पिछले 11 महीने में कुल 789 बाइक की चोरी की घटना घट चुकी है। इससे बाइक चोरी की मामले को लेकर पुलिस की संजीदगी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:36 PM (IST)
11 महीने में 789 बाइक ले गए बदमाश
11 महीने में 789 बाइक ले गए बदमाश

बिहारशरीफ। शहर या जिले का शायद ही ऐसा कोई कोना होगा, जहां बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम नहीं दिया गया हो। जिले में औसतन हर रोज बाइक चोरी की दो घटना होती है। पिछले 11 महीने में कुल 789 बाइक की चोरी की घटना घट चुकी है। इससे बाइक चोरी की मामले को लेकर पुलिस की संजीदगी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसका एक कारण शहर में पार्किंग की व्यवस्था न होना भी है। बैंक हो या फिर शहर के व्यस्त बाजार, या निजी अस्पताल कहीं पर भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जिसका फायदा बदमाश उठाकर बड़ी आसानी से बाइक की चोरी कर फरार हो जाते हैं। इस मामले में पुलिस कप्तान एस. हरि प्रसाथ बाइक चोरी की घटना से काफी चितित दिखे। उन्होंने बताया कि पूरे साल भर के आंकड़ों की समीक्षा की गई है। कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया गया है। जल्द ही बाइक चोरी की घटना में बेहतर पुलिसिग भी देखने को मिलेगी। पूरे शहर में सीएटीवी का जाल बिछना शुरू हो गया है। एसपी ने बताया कि पिछले साल जुलाई से लेकर दिसंबर माह तक कुल 537 बाइक चोरी की घटना घटी है। वही जनवरी से लेकर अब तक 252 बाइक चोरी की घटना घटी। अगर देखा जाए तो 5 महीने के कार्यकाल में ग्राफ काफी तेजी से घटा है। इसमें और सुधार लाने की •ारूरत है।

उन्होंने बताया कि कई बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन भी हुआ है। कई बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा गया है।

------------------------

आंकड़ा एक नजर में

जुलाई 2020-75

अगस्त 2020-106

सितंबर 2020-114

अक्टूबर 2020-100

नवंबर 2020-75

दिसंबर 2020-767

जनवरी 2021-78

फरवरी 2021-49

मार्च 2021-52

अप्रैल 2021-32

मई 2021-41

------------------

क्या कहते है लोग बाइक चोरी की घटना पर दैनिक जागरण टीम ने विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से बात की। अधिकांश लोगों ने बताया कि शहर में सबसे ज्यादा बाइक चोरी बाजार इलाकों में होती है। पार्किंग का नहीं होना भी एक वजह है। साथ ही बाइक चोरी की घटना घटते ही अगर पूरे शहर को सील कर दिया जाए और चेकिग लगाया जाए तो बाइक चोर आसानी से पकड़े जा सकते है। बाइक नम्बर तुरंत ़फ्लैश होना चाहिए।

---------------------------

बाइक चोरी की घटना में स्पाट पर जाएंगे थानाध्यक्ष एसपी हरि प्रसाथ ने बताया कि अब तक पुराने तौर तरीकों के साथ-साथ कार्यशैली को बदलने का निदेश दिया गया है। बाइक चोरी की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष को मौके पर पहुंचना होगा। प्रारंभिक सबूत इकट्ठा कर तत्काल अनुसन्धान करने को कहा गया है। वैज्ञानिक अनुसंधान पर विशेष ध्यान है। -----------------------

गश्ती में कोताही करने पर गिरेगी गाज एसपी एस हरि प्रसाथ ने बताया कि अब गश्ती में फांकी मारने वाले पदाधिकारी पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रात में अब औचक निरक्षण भी किया जाएगा। जिस थाना क्षेत्र में गश्ती में लापरवाही दिखेगी,उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी। एसपी ने बताया कि गश्ती में मौजूद पदाधिकारियों से वह सीधे बात करेंगे।

chat bot
आपका साथी