काम नहीं करने वाले सफाई कर्मियों को हटाने के मूड में निगम

बिहारशरीफ। विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए नगर निगम पूरी मुस्तैदी के साथ लगा है। वहीं कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के लिए नित्य नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। शनिवार को नगर निगम के सभागार में बोर्ड की बैठक की गई। यह बैठक बेहद खास थी क्योंकि पहली बार मेयर से लेकर अधिकारी तक कार्यों को गति देने के मूड में दिखे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 06:17 PM (IST)
काम नहीं करने वाले सफाई कर्मियों को हटाने के मूड में निगम
काम नहीं करने वाले सफाई कर्मियों को हटाने के मूड में निगम

बिहारशरीफ। विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए नगर निगम पूरी मुस्तैदी के साथ लगा है। वहीं कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के लिए नित्य नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। शनिवार को नगर निगम के सभागार में बोर्ड की बैठक की गई। यह बैठक बेहद खास थी, क्योंकि पहली बार मेयर से लेकर अधिकारी तक कार्यों को गति देने के मूड में दिखे। बैठक में मेयर ने साफ शब्दों में कहा कि विकास कार्यों तथा स्वच्छता की दिशा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। नगर आयुक्त ने सफाई कार्यों में ढिलाई बरतने वाले सफाई कर्मियों को सेवा-मुक्त करने का फरमान सुना डाला। जिसपर

सारे सदस्यों ने भी हामी भरी। कहा सफाई नगर निगम का मुख्य कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई ठीक नहीं। गंदगी दिखने पर सफाई कर्मियों पर कार्रवाई निश्चित है। वहीं जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत तालाबों के सौंदर्यकरण पर भी चर्चा हुई।

------------------------------------------------------------------

बैठक में इन बातों पर हुई चर्चा

- सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना

- कारगिल पार्क के आस-पास सफाई तथा अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित करने

- पेयजल की व्यवस्था को सु²ढ़ करने

- सड़कों की मरम्मती

- सबके लिए आवास योजना कार्य में संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को तेजी लाने

- राजस्व वसूली में तेजी लाने सहित बड़े बकाएदारों पर कार्रवाई करने

- अनधिकृत स्थानों पर मीट की दुकान चलाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने

---------------------------------------------------------------------------------------------

बैठक में थे मौजूद

मेयर वीणा कुमारी, उपमेयर शर्मिली प्रवीण, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, वार्ड पार्षद सहित निगम के उपमेयर, नगर प्रबंधक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी