थानों से जेल तक पहुंचा कोरोना का प्रकोप

सोमवार की सुबह बिहारशरीफ मंडल कारा के जेलर सहित 4 जेल कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें कम्पाउंडर कम्प्यूटर ऑपरेटर व सिपाही भी शामिल है। जेल में संक्रमण के फैलाव से कैदियों में हड़कंप है। स्वास्थ्य विभाग की टीम आज सभी जेल कर्मियों के सैम्पल लेगी। वहीं जेलर बिहारशरीफ। सोमवार की सुबह बिहारशरीफ मंडल कारा के जेलर सहित 4 जेल कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें कम्पाउंडर कम्प्यूटर ऑपरेटर व सिपाही भी शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:12 AM (IST)
थानों से जेल तक पहुंचा कोरोना का प्रकोप
थानों से जेल तक पहुंचा कोरोना का प्रकोप

बिहारशरीफ। सोमवार की सुबह बिहारशरीफ मंडल कारा के जेलर सहित 4 जेल कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें कम्पाउंडर, कम्प्यूटर ऑपरेटर व सिपाही भी शामिल हैं। जेल में संक्रमण के फैलाव से कैदियों में हड़कंप है। स्वास्थ्य विभाग की टीम आज सभी जेल कर्मियों के सैम्पल लेगी। वहीं जेलर व अन्य कर्मियों के स्वजन को भी होम क्वारनटाईन कर दिए गए हैं। पूरे जेल कैम्पस को सैनिटाइज किया जा रहा है। इधर, सिलाव व इस्लामपुर थाने में पदस्थापित 1-1 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों थाने को सैनिटाइज करके सभी अफसर व कर्मियों के सैम्पल लेने की तैयारी है। बता दें कि सबसे पहले करायपरसुराय थाने के 17 अफसर व कर्मी संक्रमित मिले थे। जिसके बाद थाना सील कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस लाइन के एक-एक कर छह महिला व पुरुष सिपाही संक्रमण की चपेट में आये थे। पिछले तीन दिनों में एकंगरसराय व सोहसराय थानाध्यक्ष पॉजिटिव मिले हैं।

chat bot
आपका साथी