कैनवास पर बच्चों ने उकेरी स्वच्छता की तस्वीर

बिहारशरीफ। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाने के लिए नगर निगम पूरी मुस्तैदी से लगा है। स्वच्छता के मापदंडों के साथ मोबाइल से मिले वोट के आधार पर निगम की रैंकिग तय की जानी है। इस जीत के लिए लोगों में जन-जागरूकता बेहद जरुरी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:43 PM (IST)
कैनवास पर बच्चों ने उकेरी स्वच्छता की तस्वीर
कैनवास पर बच्चों ने उकेरी स्वच्छता की तस्वीर

बिहारशरीफ। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाने के लिए नगर निगम पूरी मुस्तैदी से लगा है। स्वच्छता के मापदंडों के साथ मोबाइल से मिले वोट के आधार पर निगम की रैंकिग तय की जानी है। इस जीत के लिए लोगों में जन-जागरूकता बेहद जरुरी है। इसके लिए शहरों में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। ताकि लोगों में जीत के प्रति उत्साह बना रहा। हालांकि 2021 के स्वच्छ सर्वेक्षण में कुछ नए आयाम को भी शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत नदियों तथा विभिन्न जलाशयों को स्वच्छ रखना, खुले में शौचालय से मुक्ति, प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध, गार्वेज फ्री सिटी आदि चीजों को शामिल है। बुधवार को इसी जन-जागरूकता के लिए बच्चों के बीच पेंटिग, वाद विवाद तथा श्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगरनिगम द्वारा सोहडीह स्थित सम्राट भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के कुल 185 बच्चों ने भाग लिया।

------------------------

पेंटिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे

स्थान विजेता का नाम विद्यालय

- प्रथम पुरस्कार रिया कुमार आरपीएस

- द्वितीय स्थान साराह यस्मिन रोजमेरी लैंड

- तृतीयय स्थान जैनाब फातिमा रोजमेरी लैंड

-------------------------------------------------------------------------

श्लोगन प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे

स्थान विजेता का नाम विद्यालय

- प्रथम पुरस्कार शान्वी भारती आरपीएस

- द्वितीय स्थान शिवम भारती कैरियर पब्लिक स्कूल

- तृतीय स्थान अमीसा कुमारी सदर आलम

----------------------------------------------------------------------

प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को महापौर वीणा कुमारी, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर उपनगर आयुक्त जयेश कुमार सिन्हा, नगर प्रबंधक राजीव कुमार, अमरेश राज, ऋषि रंजन सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी