बिहारशरीफ से राजगीर आ रही यात्री बस पल्टी, चालक घायल, बाल-बाल बचे यात्री

इीकिीेक िेिकइइद तेइ ेइ तेइइि हइतेते िेहके कहि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:17 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:09 AM (IST)
बिहारशरीफ से राजगीर आ रही यात्री बस पल्टी, चालक घायल, बाल-बाल बचे यात्री
बिहारशरीफ से राजगीर आ रही यात्री बस पल्टी, चालक घायल, बाल-बाल बचे यात्री

-------------------------

संवाद सहयोगी, राजगीर : बिहारशरीफ एनएच 82 में हसनपुर मोड के पास तालाब के निकट बुधवार की शाम अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें तकरीबन दस यात्री थे। यात्रियों को मामूली चोटी आई लेकिन बस चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बस पर सवार रामचंद्रपुर बिहारशरीफ निवासी छोटू कुमार ने बताया कि वे लोग बिहारशरीफ से सुरेश खत्री की बेटी की शादी में भाग लेने रांची जा रहे थे। बस में 10 लोग सवार थे। बस बिहारशरीफ से खुली थी और राजगीर होते हुए इसे वौरी को जाना था। जहां से बस पर और भी लोग सवार होने वाले थे। छोटू कुमार ने बताया कि बस ड्राइवर की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई। उसने बताया कि नाहूव मोड़ के पास से रोड में बैंक कर बस मोडने की कोशिश कर रहे थे। परंतु अंधेरा और धूंध होने के कारण खलासी को पीछे ही स्थित तालाब दिखाई नहीं दिया और उसने बस ड्राइवर को बस पीछे मोड़कर आगे बढ़ने का इशारा किया। इस क्रम में ड्राइवर जैसे ही बस को पीछे बैक किया तभी बस सड़क के नीचे तालाब में ढुलने लगा। इसी बीच चालक ने तेजी से ब्रेक मारा। जिसके कारण बस के पलटने की गति बेहद धीमी हो गई। जिसके कारण जान माल को ज्यादा हताहत नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी