कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगाएं

बिहारशरीफ। जिला कार्यालय सोहसराय नालंदा के सभागार में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) का बैठक जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोगों को युद्धस्तर पर कोरोना टीका लगवाने के लिए आपात बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 11:19 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगाएं
कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगाएं

बिहारशरीफ। जिला कार्यालय सोहसराय नालंदा के सभागार में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) का बैठक जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोगों को युद्धस्तर पर कोरोना टीका लगवाने के लिए आपात बैठक की गई। मौके पर बैठक में संघ के जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नालंदा जिले में कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्ति की ओर है। दो सप्ताह से कोरोना संक्रमण का मामला पहले की अपेक्षा कम मिला है। स्थिति अच्छी होती जा रही है, लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। सभी लोगों को टीका लगवाना अनिवार्य है। कोरोना के तीसरी लहर में अभिभावकों को अपने बच्चों पर खास ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय टीका ही है। सभी लोग टीका लगवाएं व शहर के मोहल्ले और गांव के अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। टीका को ले किसी तरह के भ्रम में नहीं पड़े। कोरोना को हराने की देशव्यापी मुहिम में सबकी साझेदारी जरूरी है। कोरोना हारेगा, लेकिन यह तभी होगा जब हम लोगों का साथ मिलेगा। जिलाधिकारी तथा सरकार आपकी जिदगी की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना एक खतरनाक बीमारी है। फिलहाल इस बीमारी से बचने का सुरक्षा कवच टीका ही है। हमारे चाचा रामाश्रय शर्मा 80 वर्ष की उम्र में भी टीका लिया है व मेरी चाची ने भी टीका लगवाया है और मैने भी खुद टीका लिया है। आप लोग भी अफवाहों पर ध्यान न दें, टीका अवश्य लगाएं। टीकाकरण ही आपके परिवार और समाज को सुरक्षित रख सकता है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण हमारे संगठन के पदाधिकारियों तथा सैलून दुकानदारों व कारीगरों के लिए जरूरी है। क्योंकि प्रत्येक दिन ना जाने कितने ग्राहकों के संपर्क में हम लोग आते हैं, और फिर रात में अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करते हैं। बैठक में उपाध्यक्ष राज ठाकुर, उपाध्यक्ष रामशर्मा, सूचना मंत्री राजेश ठाकुर, चंद्रकांत शर्मा, मंटु ठाकुर, अनूप शर्मा, नालंदा नाई सेवा संघ के अध्यक्ष सिप्पू ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी