जिला परिषद सदस्य के लिए आज 16 नामांकन

जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सकरा और मुरौल प्रखंडों से जिला परिषद सदस्य पद के लिए 16 नामांकन हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 04:40 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 04:40 AM (IST)
जिला परिषद सदस्य के लिए आज 16 नामांकन
जिला परिषद सदस्य के लिए आज 16 नामांकन

मुजफ्फरपुर : जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सकरा और मुरौल प्रखंडों से जिला परिषद सदस्य पद के लिए 16 नामांकन हुए। मुरौल से दो जबकि सकरा से 14 अभ्यर्थियों ने एसडीओ पूर्वी व निर्वाची पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश को नामांकन पत्र सौंपा।इस तरह दोनों प्रखंडों की छह सीटों के लिए कुल 43 नामांकन हो चुके हैं। इसमें से सकरा में जिप सदस्य की चार सीटों के लिए 39 एवं मुरौल की एक सीट के लिए चार नामांकन हुए हैं।

आज मुरौल की निर्वाचन क्षेत्र संख्या 50 के लिए दो नामांकन हुए। वहीं सकरा की निर्वाचन क्षेत्र संख्या 51 से चार, 53 से तीन एवं 54 से सात अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

मुरौल में 244 ने किया नामांकन

मुरौल प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन नामाकन दाखिल करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को 244 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसमें मुखिया पद के 15 जिसमें पुरुष-11 महिला 4, पंचायत समिति के 16 जिसमें पुरुष -12, महिला 4, सरपंच के 16 जिसमें पुरुष 6,महिला-10, वार्ड सदस्य के 141 जिसमें महिला- 70, पुरुष -71, ग्राम कचहरी पंच के 56 जिसमें महिला -35 पुरुष -21 शामिल रहे। इस आशय की जानकारी बीडीओ चंद्रकाता ने दी।

सकरा में 783 का नामांकन

सकरा प्रखंड की 27 पंचायतों से नामाकन के चौथे दिन विभिन्न पदों के लिए 783 लोगों ने अपना नामाकन दाखिल किया। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी आनंद मोहन ने बताया कि मुखिया पद के लिए 20 महिला व 30 पुरुष, सरपंच के 20 महिला व 19 पुरुष, पंचायत समिति के 21 महिला व 38 पुरुष, ग्रामसभा सदस्य के महिला 234 व पुरुष 199, पंच के महिला 115 व 87 पुरुष ने नामाकन किया।

chat bot
आपका साथी