समस्तीपुर में पावर सब स्टेशन में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने कहा, आपराधिक छवि का था

Samastipur मृतक की पहचान मगरदही मोहल्ला के वार्ड 29 निवासी श्यामदेव श्रीवास्वत के पुत्र रितेश श्रीवास्तव उर्फ शूटर (25) वर्ष के रुप में हुई है। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 01:21 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 01:21 PM (IST)
समस्तीपुर में पावर सब स्टेशन में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने कहा, आपराधिक छवि का था
सदर अस्पताल में शव के साथ स्थानीय लोग व पुलिस। जागरण

समस्तीपुर, जासं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां सूर्यकंठ पंचायत के चंदवारी स्थित पावर सब स्टेशन के कैंपस में घुसकर बदमाशों ने मंगलवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मगरदही मोहल्ला के वार्ड 29 निवासी श्यामदेव श्रीवास्वत के पुत्र रितेश श्रीवास्तव उर्फ शूटर (25) वर्ष के रुप में हुई है। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मंगलवार की देर रात तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाश पावर सब स्टेशन में घुस गए। यहां किसी बात को लेकर तीनों के बीच आपस में कुछ नोंक झोंक हुई। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग करते हुए अपने एक शागिर्द की हत्या कर दी। इसके बाद शव को घसीटते हुए कैंपस के बाहर ले जाकर झाड़ी में फेंक दिया और आराम से भाग निकले। बताया गया है कि जिस वक्त यह घटना हुई, पावर सब स्टेशन में दो मानव बल तैनात थे। लेकिन हथियारबंद बदमाशों के विरोध करने का साहस नहीं हुआ। इधर, मृतक के स्वजनों ने बताया कि रात करीब 10 बजे रितेश खाना खाकर घर से बाहर टहलने के लिए निकला था। देर रात करीब 2 बजे हत्या की सूचना मिली।

सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक का आपराधिक इतिहास भी रहा है। हत्या को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को शव सौंप दिया गया है।

मृतक रितेश श्रीवास्तव का भी रहा है आपराधिक इतिहास

रितेश श्रीवास्तव उर्फ शूटर का आपराधिक इतिहास भी रहा है। शहर में एक रेलवे की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद उसका नाम सुर्खियों में आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या के एक मामले में उसे जेल की सजा भी हो चुकी थी। वर्ष 2011 में उसके पिता श्याम देव श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी। बताया गया है कि इन दिनों रितेश एक पंचायत प्रतिनिधि के लिए काम रहा था। स्वजनों के द्वारा अबतक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। हलांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी