पश्चिम चंपारण में मछली पर युवक की हत्या, पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रखकर बवाल

Bihar Crime पश्चिम चंपारण के बेतिया-मोतिहारी मार्ग के नानोसती चौक के समीप किया सड़क जाम एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय मौके पर पहुंचे । घंटों मशक्कत के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर आक्रोशित लोग माने ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 05:05 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में मछली पर युवक की हत्या, पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रखकर बवाल
आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी। जागरण

पश्चिम चंपारण, जासं। मछली मारने के विवाद में घायल युवक की मौत पर लोगों ने जमकर बवाल किया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की सुबह में शव को बेतिया - मोतिहारी मार्ग के नानोसती चौक के समीप रखकर सड़क जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय मौके पर पहुंचे। घंटों मशक्कत के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर आक्रोशित लोग माने।

शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। बताया जाता बीते 09 जून को मझौलिया थाने के अहवर कुडिय़ा गांव निवासी मनोज राम की पत्नी सीमा देवी अपने पुत्र पंकज के साथ घास काटने के लिए मन की ओर गई थी । उसी दौरान नदी में मछली मारने के लिए पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने के नोनया गांव निवासी अशेशर सहनी नदी में नाव से पहुंचा और रात में मछली मारने का आरोप लगाकर गाली देने लगा। जिसका विरोध पंकज और उसकी मां ने किया। इसी पर मछुआरा उग्र हो गए और दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गई । मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों को आनन- फानन में मझौलिया पीएचसी लाया ।

मझौलिया पीएचसी के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल सिद्धांत राम (16 वर्ष) को बेतिया रेफर कर दिया। बेतिया में स्थिति बिगडऩे पर पटना रेफर कर दिया गया। परिजन सिद्धांत को लेकर पटना जा रहे थे कि रास्ते में स्थिति बिगडऩे पर मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में बीती रात सिद्धांत राम की मौत हो गई। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले में मझौलिया थाना में मनोज राम के आवेदन पर पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने के नोनया गांव निवासी अशेसर सहनी, वीरा सहनी, प्रदुमन सहनी, रामजी सहनी, राहुल सहनी, आनन्द सहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है । आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है।

chat bot
आपका साथी