बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए ठेला चालक की डूबने से मौत

स्थानीय बूढ़ी गंडक नदी में रविवार को नहाने के क्रम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 01:36 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 01:36 AM (IST)
बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए ठेला चालक की डूबने से मौत
बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए ठेला चालक की डूबने से मौत

मुजफ्फरपुर। स्थानीय बूढ़ी गंडक नदी में रविवार को नहाने के क्रम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। उसकी पहचान अखाड़ाघाट कर्पूरी नगर इलाके के राजू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद चल रही है। बताया गया कि दोपहर में राजू घर के समीप बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान ज्यादा पानी में चले जाने से वह डूब गया। डूबते देख स्थानीय लोगों की भीड़ लगी। स्थानीय गोताखार भी उसे बचाने को नदी में कूदे। सूचना पर सिकंदपुर ओपी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कुछ समय बाद नदी से राजू का शव बाहर निकाला गया। घटना के बाद राजू के परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना दी गई। पीड़ित स्वजनों व स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से मुआवजा की मांग की गई है। हालांकि पुलिस की तरफ से मुआवजा का आश्वासन दिया गया। इसके कारण लोगों ने सड़क जाम नहीं किया। पूछताछ में पता चला कि राजू सूतापटटी इलाके में ठेला चलाता था। वह दोपहर में भी ठेला चलाकर लौटा था। हर दिन काम से लौटने के बाद वह नदी में नहाने जाता था। रविवार को नहाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब छह साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। पांच साल का एक बेटा है।

बागमती नदी में मिला युवक का शव : हथौड़ी बागमती नदी की पुरानी धारा में हथौड़ी के माधोपुर घाट के पास रविवार सुबह करीब 40 वर्षीय युवक का शव पानी में उपलाता मिला। उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने हथौड़ी पुलिस को सूचना दी। उसकी पहचान अहियापुर थाना के मरहेल्ला (मढ़ेल्ला) निवासी राजाराम ठाकुर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनास्थल पर मृतक के भाई राम श्लोक ठाकुर ने शव की पहचान की। उन्होंने कहा कि शनिवार की रात से ही वह गायब थे। वह मंदबुद्धि के थे। थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया डूबने से मृत्यु हुई है।

chat bot
आपका साथी