East Champaran News: होमगार्ड में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 24 को, जिले में बनाए गए 14 परीक्षा केंद्र

केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) इस बार बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही पद के लिए 24 जनवरी को लिखित परीक्षा लेगी। इसकी जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बी. मंडल ने मंगलवार की सुबह बताया कि यह परीक्षा जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 01:44 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 01:44 PM (IST)
East Champaran News: होमगार्ड में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 24 को, जिले में बनाए गए 14 परीक्षा केंद्र
होमगार्ड में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 24 को

पूर्वी चंपारण, जासं। केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) इस बार बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही पद के लिए 24 जनवरी को लिखित परीक्षा लेगी। इसकी जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बी. मंडल ने मंगलवार की सुबह बताया कि यह परीक्षा जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। परीक्षा मात्र एक पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक संपन्न होगी। इस परीक्षा में 7184 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

 इसके लिए दंडाधिकारी व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। डीपीआरओ ने बताया कि जिन परीक्षा केंद्रों पर 528 से अधिक परीक्षार्थी होंगे वहां केंद्र अधीक्षक के साथ एक सहायक केंद्राधीक्षक भी तैनात किए जाएंगे।परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का कोई कागजात या इलेट्रॉनिक्स उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पत्रता रद्द कर दी जाएगी।

जानिए, कहां होंगे कितने परीक्षार्थी 

1. शांतिनिकेतन जुबली स्कूल-888

2. जिला स्कूल -696

3. पंडित उगम पांडेय कॉलेज - 600

4. महाराजा हरेंद्र किशोर इंटर कॉलेज - 600

5. डॉ एसकेएस महिला कॉलेज -600

6. गोपाल साह हाईस्कूल - 528

7. मंगल सेमिनरी - 480

8. मुजीब बालिका विद्यालय- 480

9. एलएनडी कॉलेज - 480

10. एमजेके गर्ल्स कॉलेज -384

11. एसएनएस कॉलेज -336

12. प्रभावती गुप्ता बालिका उच्च विद्यालय -288

13. उच्च विद्यालय जीवधारा-234

14. राजाराम उच्च विद्यालय तुरकौलिया -600

chat bot
आपका साथी